रेलवे प्रशासन और S B I बैंक के बीच रेलवे सेवा पैकेज के लाभों को सुविधाजनक बनाने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

भोपाल
पश्चिम मध्य रेलवे प्रशासन और भारतीय स्टेट बैंक के बीच रेलवे सेवा पैकेज के लाभों को सुविधाजनक बनाने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं। यह एमओयू पमरे के सभी नियमित कर्मचारियों को लाभ मिलेगा, जिनके वेतन खाते एसबीआई में हैं। पमरे में 55,000 कर्मचारी हैं, जिनमें जबलपुर, भोपाल और कोटा मंडल के अलावा भोपाल और कोटा में कारखाने भी शामिल हैं।

पश्चिम मध्य रेलवे और स्टेट बैंक आफ इंडिया के बीच प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी प्रभात एवं भारतीय स्टेट बैंक के अधिकारी क्षेत्रीय प्रबंधक की उपस्थिति में रेलवे कर्मचारियों के लिए रेलवे सैलरी पैकेज के लाभों के लिए समझौता ज्ञापन पर करार किया गया।

ये भी पढ़ें :  सरदार पटेल ने अंग्रेजों द्वारा विभक्त भारत को अखण्ड बनाया: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

इस एमओयू पर उप मुख्य कार्मिक अधिकारी (मानव संसाधन) पूर्णिमा जैन और डीजीएम (बीएंडओ) एसबीआई हरे राम सिंह ने हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी प्रभात, मुख्य कार्मिक अधिकारी (प्रशासन) दीपक कुमार गुप्ता सहित पमरे के अन्य अधिकारी और कर्मचारियों के साथ देवेश गोयल क्षेत्रीय प्रबंधक (एसबीआई), शैलेश चतुर्वेदी सहायक महाप्रबंधक, अनुराग मिश्रा और वंदना पटेल एसबीआई से उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें :  जनजातीय नायकों के पुरुषार्थ एवं कृतित्व को सही परिप्रेक्ष्य में प्रस्तुत करने की आवश्यकता : मंत्री परमार

रेलकर्मियों के लिए सुविधाएं
– एसबीआई और अन्य बैंक के एटीएम में असीमित लेनदेन।
– परिवार के सदस्यों के लिए रिश्ते फैमिली के तहत बचत खाता।
– मुफ्त एसएमएस अलर्ट, आनलाइन एनईएफटी-आरटीजीएस।
– शून्य शेष खाता।
– समूह जीवन बीमा : 10 लाख रुपये तक का समूह जीवन बीमा।
– व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा : 100 लाख रुपये तक का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा।
– वायु दुर्घटना बीमा : 160 लाख रुपये तक का वायु दुर्घटना बीमा।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment