मुन्ना मानकर ने अपने जन्मदिन पर केक काटने के बदले रचनात्मक कार्यों को बढ़ावा देने की पहल की

बैतूल

इन दोनों समाज में और खास तौर से युवा वर्ग में अपने जन्मदिन पर केक काटने का प्रचलन तेजी से बढ़ रहा है और इसका दुष्प्रभाव भी यदा कदा देखने को मिल रहा है। जिसे रोकने की दिशा में नवाचार अपनाते हुए एक महत्त्व पुर्ण उद्देश्य को लेकर बैतूल के क्षत्रिण लोणारी कुंबी समाज सेवा संगठन के जिलाध्यक्ष और मध्य प्रदेश वेयरहाउसिंग कारपोरेशन के अध्यक्ष समाजसेवी मुन्ना मानकर ने अपने जन्मदिन पर केक काटने के बजाय विभिन्न स्थलों पर पौधारोपण करना ज्यादा उचित समझा और वे अपने साथियों के साथ पौधारोपण ही नहीं किया बल्कि त्रिवेणी गौशाला में पहुंचकर गौ माता की सेवा की और वृद्धाश्रम पहुंचकर वृद्धजनों के बीच अपना जन्मदिन मनाया।

ये भी पढ़ें :  मध्य प्रदेश के बिजली कंपनी के मुख्यालय में साइबर हमलों में वृद्धि हुई है, खासकर

श्री मानकर ने इस संबंध में बताया कि युवा वर्ग में केक काटने के बढ़ते प्रचलन और परम्परा को धीरे धीरे परिवर्तन करने के उद्देश्य को लेकर मैं अपने जन्मदिन पर अपने साथियों के साथ पौधारोपण करना उचित समझा और आज सबसे पहले ग्रीन टाइगर में पौधारोपण किया उसके बाद केरपानी एवं ताप्ती जी में पूजन अर्चन किया गया। वहीं ताप्ती सूर्य मंदिर में पौधारोपण किया, शिवाजी पार्क बडोरा में पौधारोपण किया। इसके पश्चात्  त्रिवेणी गौशाला पहुंचकर जहां गौ माता की सेवा की उसके बाद वृद्धाश्रम पहुंचकर वृद्धजनों के बीच अपना जन्मदिन मनाया।

ये भी पढ़ें :  इंदौर जिले में प्रशासन ने 16 साल की लड़की की 18 साल के लड़के से होने वाली शादी रुकवाई

श्री मानकर का मानना है कि आजकल युवा वर्ग अपने युवा साथियों के साथ केक काटने में मशगूल हो जाते हैं । जबकि बाजार में केमिकल युक्त केक का उपयोग किया जा रहा है जो कि स्वास्थ्य के लिए जहां हानिकारक है वहीं समाज में भी अच्छा प्रभाव नहीं पड़ता । इसलिए वे आज अपने जन्मदिन पर केक काटने की पश्चिमी प्रचलन को परिवर्तन करने के उद्देश्य को लेकर वृक्षारोपण , गौ सेवा और वृद्धजनों की सेवा कर जन्मदिन मनाया है ।

ये भी पढ़ें :  मूक-बधिर दिव्यांगजनों के लिए कयूआर कोड जारी

 श्री मानकर का मानना है कि युवा वर्ग अगर अपने परिवार में और अपने परिवार के वृद्धजनों के बीच जन्मदिन उत्सव मनाते हैं तो उनका अलग ही आनंद आएगा और इससे समाज में बेहतर वातावरण का निर्माण होगा वही समाज मेंअच्छा संदेश जाएगा। गौरतलब है कि इस पुनीत कार्य में उनके साथ उनके सभी मित्रगण मौजूद थे।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment