मैहर
प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस महाविद्यालय मैहर में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस दिनांक 24 सितंबर 2025 को प्राचार्य डॉक्टर राजेश सिंह की उपस्थिति में मनाया गया l कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ l इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडीएम श्री शैलेंद्र सिंह रहे जिनके द्वारा एन एस एस के बारे में चर्चा की गई तथा विभिन्न नारों के द्वारा स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन किया गया जिसमें देश की इज्जत नौजवान, देश की ताकत नौजवान, एक बार जोर से एन एस एस की ओर से, मानव मानव एक समान, जात – पात का मिटे निशान आदि नारे लगाए गए I
पूर्व राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ अजीत सिंह द्वारा एन एस एस की दैनिक एवं वार्षिक गतिविधियों के बारे में चर्चा की गई I पूर्व राष्ट्रीय सेवा योजना महिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ सुनीता राज खन्ना द्वारा भारत सरकार द्वारा युवा छात्रों को सामाजिक सेवा और राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरित करने के विषय में तथा नॉट मी बट यू के महत्व को स्पष्ट किया। डॉ उपेंद्र जी पांडे द्वारा स्वयंसेवकों को को सामुदायिक सेवा के माध्यम से सामाजिक जिम्मेदारी, नेतृत्व और नैतिक मूल्यों का विकास करने का अवसर प्रदान करती है के विषय में बताया। NSS के तहत होने वाली गतिविधियाँ विविध और प्रभावशाली होती हैं, जो समाज के विभिन्न क्षेत्रों में सकारात्मक बदलाव लाने में योगदान देती हैं। ये गतिविधियाँ मुख्य रूप से दो श्रेणियों में विभाजित की जा सकती हैं: नियमित गतिविधियाँ और विशेष शिविर।
कार्यक्रम अधिकारी अनुराग श्रीवास्तव द्वारा एन एस एस के इतिहास पर प्रकाश डाला गया I
प्राचार्य डॉक्टर राजेश सिंह द्वारा
स्वच्छता सेवा पखवाड़ा अभियान, तहत सार्वजनिक स्थानों, स्कूलों, और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता कचरा प्रबंधन, जल निकायों की सफाई और स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने में योगदान देते साथ ही पर्यावरण जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए वृक्षारोपण, जल संरक्षण, और प्लास्टिक उपयोग में कमी जैसे कार्यक्रमों को आयोजित करना है। स्वयंसेवक पर्यावरण-संरक्षण करना, स्वयंसेवक ग्रामीण और वंचित क्षेत्रों में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए साक्षरता अभियान चलाना, बच्चों और वयस्कों को बुनियादी शिक्षा, डिजिटल साक्षरता, और स्वास्थ्य जागरूकता प्रदान करना, रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य जाँच शिविर, और टीकाकरण अभियान प्रमुख गतिविधियाँ समय समय पर आयोजित करना आदि के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया। स्वयंसेवक एवं स्वयं सेवकों द्वारा एन एस एस लक्ष्य गीत, सद्भावना गीत आदि को प्रस्तुत किया साथ ही बीए प्रथम वर्ष की स्वयंसेविका नेहा एवं यज्ञवती कोल द्वारा मध्य प्रदेश गान पर नृत्य का प्रस्तुतीकरण किया गया । स्थापना दिवस के अवसर पर वरिष्ठ स्वयंसेवक रोहित तिवारी एवं संस्कार खरे द्वारा एन एस एस के अनुभवों को साझा किया गया I इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉक्टर बिल्टू खान , डॉ त्रिपुरेश पाठक , प्रो शैलेंद्र प्रताप, प्रो ताराचंद यादव ,डॉ अजीत सिंह , डॉ अनंत प्रकाश दुबे, डॉ रोशन लाल पांडे, योगा ट्रेनर सुनील अहिरवार, उन्नति फाउंडेशन से रोहित चौरसिया तथा स्वयं सेवक एवं स्वयं सेविकाएं उपस्थित रहे I कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी महिला इकाई डॉ गुंजा पवार, प्रो अनुराग श्रीवास्तव, स्वयंसेवक संस्कार खरे एवं स्वयंसेविका का पल्लवी पाठक द्वारा किया गया ।