देशी कट्टा के साथ नक्सली गिरफ्तार..कई घटनाओं को दिया था अंजाम, कई हथियार और नक्सली साहित्य हुए बरामद

अंजलि सिंह, न्यूज़ राइटर, बलरामपुर, 30 जुलाई 2024

छत्तीसगढ़ की बलरामपुर पुलिस ने प्रतिबंधित संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद के नक्सली को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। बलरामपुर पुलिस और सायबर सेल की टीम ने आरोपी बालाजी निवासी जिला लातेहार को कुसमी से गिरफ्तार किया है।

वहीं आरोपी के कब्जे से 02 नग 315 बोर देशी कट्टा, 04 राउंड, नक्सली लेटर पैड, नक्सली पर्चा, दैनिक डायरी सहित अन्य दैनिक उपयोगी सामग्री बरामद किया गया है ।

ये भी पढ़ें :  ABVP ने रविशंकर यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार को हटाने खोला मोर्चा...विद्यार्थियों ने लगाया आरोप रजिस्ट्रार को कई मामलों मे दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ नहीं किया कोई कार्यवाही 

बलरामपुर जिले के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह सामरी थाना क्षेत्र का मामला है, जहां चार जुलाई और 13 जुलाई को दो घटनाएं हुई थी,टाटीझरिया माइंस में कुछ लोग आए थे और वहां पर्चे फेंककर धमकी दी गई थी, कुछ गाड़ियों को भी आग के हवाले किया गया था, इस पर थाना सामरी थाने में अपराध दर्ज किया गया था, वर्तमान में इसमें बहुत सारे बिंदु आए, इस मामले में आरोपी सत्यनारायण यादव उर्फ बालाजी को गिरफ्तार किया गया है।

ये भी पढ़ें :  छत्तीसगढ़-दुर्ग के सागर को मिलेगा कृत्रिम हाथ, जनदर्शन में मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश

आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल कट्टा, पर्चे सहित अन्य चीजें जब्त की गई है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पहले भी आपराधिक घटनाओं में संलिप्त रहा है,ग्राम टाटीझरिया माइंस में सुरक्षा गार्डों को मारपीट कर मोबाइल लूटने और क्रेशर मशीन में आगजनी करने के साथ ही टाटीझरिया माइंस में धमकी भरा पर्चा देने और मोबाइल पर धमकी देने की घटना में शामिल था।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment