उज्जैन पुलिस की नई पहल: अब अच्छे पुलिसकर्मी पाएंगे ऑन-स्पॉट अवॉर्ड और प्रमाणपत्र

उज्जैन

उज्जैन पुलिस ने एक नई व्यवस्था की शुरुआत की है, जिसके तहत अच्छा काम करने वाले पुलिस कर्मियों को ऑन द स्पॉट अवॉर्ड और प्रमाणपत्र दिया जा सकेगा। इसके लिए विशेष इनाम आदेश बुक तैयार कराई गई है, जिसमें दो दिनों के भीतर पांच पुलिस कर्मियों को ऑन द स्पॉट अवॉर्ड दिया गया। 

उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा के अनुसार, पुलिस महकमे में प्रदेश स्तर पर यह पहला प्रयोग है। शर्मा ने बताया कि यदि कोई पुलिसकर्मी बेहतर काम करता है, तो उसे उसी समय पुरस्कृत करना हमारी जिम्मेदारी है ताकि उसका मनोबल बढ़ सके। इनाम आदेश बुक में अवॉर्ड देते समय यह उल्लेख भी किया जा रहा है कि संबंधित पुलिसकर्मी को किस कार्य के लिए पुरस्कृत किया गया है।

ये भी पढ़ें :  एयरबेस महाराजपुरा एयरफोर्स स्टेशन पर प्रधानमंत्री मोदी को घंटाभर इंतजार करना पड़ा

इसी रिकॉर्ड के आधार पर पुलिस कर्मियों की विशेषज्ञता की श्रेणी भी तैयार की जा रही है। उदाहरण के लिए, यदि किसी पुलिसकर्मी ने साइबर ठगी के मामले में उत्कृष्ट कार्य किया है, तो उसकी कैटेगरी साइबर एक्सपर्ट के रूप में तय की जाएगी, ताकि भविष्य में ऐसे मामलों में उसकी मदद ली जा सके। पहले की प्रक्रिया में ऐसी कोई व्यवस्था नहीं थी।

पहले नोटशीट चलानी पड़ती थी

पहले एसपी की अनुमति के बाद स्टेनो संबंधित पुलिसकर्मी का नाम नोट करता था। इसके बाद स्टेनो द्वारा अवॉर्ड देने हेतु नोटशीट चलाई जाती थी। कई बार नोटशीट की प्रक्रिया में ही 10 से 15 दिन लग जाते थे। इस दौरान वरिष्ठ अधिकारियों को भी याद नहीं रहता था कि किस पुलिसकर्मी को और किस कारण अवॉर्ड देना था।

ये भी पढ़ें :  राजू सिंह ने जीती बेस्ट राइडर्स चैम्पियनशिप ट्रॉफी, मध्यप्रदेश अकादमी ने

नोटशीट गुम हो जाने की स्थिति में पुलिसकर्मी पुरस्कार से वंचित रह जाते थे। अवॉर्ड मिलने के बाद भी सर्विस रिकॉर्ड में उसकी एंट्री कई दिनों बाद होती थी और फाइल गुम होने पर कभी-कभी एंट्री हो ही नहीं पाती थी।

इन 5 पुलिसकर्मियों को मौके पर ही दिया गया अवॉर्ड

मंगलवार को भैरवगढ़ थाने में आकस्मिक निरीक्षण के दौरान, अपराध निराकरण में उत्कृष्ट कार्य करने पर एसपी ने एसआई महेंद्र पाल सेंधव को 500 रुपए नकद और इनाम प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।

ये भी पढ़ें :  Indore's Raja Raghuvanshi Murder: सोनम के कबूलनामे पर अड़ा राजा का परिवार

भैरवगढ़ थाने के ही हेड कांस्टेबल महेश मालवीय और आरक्षक जीवन कटारिया को क्षेत्र के गुंडों और हिस्ट्रीशीटरों के खिलाफ बॉन्ड ओवर की प्रभावी कार्रवाई करने पर पुरस्कृत किया गया।

रात्रि गश्त के दौरान मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात एसपी ने चेकिंग पाइंट्स का निरीक्षण किया। चेकिंग पाइंट्स पर सक्रिय रहते हुए चाकूबाज को पकड़ने पर नीलगंगा थाने के आरक्षक वीरसिंह यादव और दामोदर पटेल को 500-500 रुपए नकद और इनाम प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment