एलन की तूफानी पारी के दम पर न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 115 रनों से धूल चटाकर सीरीज पर जमाया कब्जा

नई दिल्ली
फिन एलन की तूफानी पारी के दम पर न्यूजीलैंड ने चौथे टी20 में पाकिस्तान को 115 रनों से धूल चटाकर सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है। 5 मैच की टी20 सीरीज के चौथे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 220 रन बोर्ड पर लगाए थे। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम मात्र 105 रनों पर सिमट गई। पाकिस्तान ने दो दिन पहले ही कीवी टीम के खिलाफ 16 ओवर में 205 रन चेज किए थे। उस समय ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान की जीत से सीरीज में रोमांच पैदा होगा, मगर अगले ही मुकाबले में उन्हें मुंह की खानी पड़ी। फिन एलन को उनकी तूफानी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।

ये भी पढ़ें :  आईएसयू स्पीड स्केटिंग विश्व कप : स्टोल्ज़ ने जीता चार स्वर्ण पदक

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी मेजबान टीम को फिन एलन और टिम सेफर्ट ने तूफानी शुरुआत दी। पहले 4.1 ओवर में दोनों ने मिलकर 59 रन जोड़े। सेफर्ट ने 22 गेंदों पर 44 रन बनाए तो फिन एलन ने 20 गेंदों पर 50 रनों की धुआंधार पारी खेली। दोनों ने 9 चौके और 7 छक्के जड़ पाकिस्तानी गेंदबाजों के धागे खोल दिए।

ये भी पढ़ें :  रोहित शर्मा 5वें मुकाबले के बाद ले सकते हैं टेस्ट से संन्यास- रिपोर्ट

ओपनर्स के मुकाबले न्यूजीलैंड का मिडिल ऑर्डर थोड़ा सुस्त दिखा, मगर कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने अंत में 26 गेंदों पर नाबाद 46 रन बनाकर टीम को 220 के स्कोर तक पहुंचाया। पिछले मैच में पाकिस्तान की जीत के हीरो रहे टॉप-3 बल्लेबाज इस बार कुल 4 ही रन जोड़ पाए। मोहम्मद हारिस 2 तो हसन नवाज और कप्तान सलमान आगा मात्र 1-1 रन ही बना पाए। इरफान खान 24 और अब्दुल समद 44 को छोड़कर सभी पाकिस्तानी बल्लेबाज सिंगल डिजिट पर आउट हुए। पाकिस्तान 16.2 ओवर में 105 रनों पर ढेर हो गया।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment