‘अब सिर्फ अल्लाह पर भरोसा’, आजम खां की तबीयत बिगड़ने पर बोलीं पत्नी तंजीम फातिमा

सीतापुर
सीतापुर जिला कारागार में निरुद्ध समाजवादी पार्टी के नेता आजम खां से उनकी पत्नी तंजीम फातिमा व बेटे अदीब ने मुलाकात की है। बीते शनिवार को उनके छोटे बेटे अब्दुल्ला ने पिता से मुलाकात की थी। इसके बाद गुरुवार को पत्नी व बेटे ने आजम खां से मुलाकात की है। मुलाकात के बाद तंजीम ने कहा कि उन्हें अब किसी से कोई उम्मीद नहीं है, सिर्फ अल्लाह पर भरोसा है।

ये भी पढ़ें :  दिल्ली चुनाव: भले ही मुकाबला आप- भजपा और कांग्रेस के बीच हो लेकिन कई छोटे दल भी चुनाव दिलचस्प बनाएंगे

उन्‍होंने बताया कि आजम खां की तबीयत दिन प्रतिदिन खराब हो रही है। इतनी गर्मी है और उन्हें एक कोठरी में बंद कर रखा गया है। साथ ही बताया कि जमानत की कार्यवाही तेजी से चल रही है। मुलाकात के दौरान वह अपने साथ आम की टोकरी लेकर पहुंचे। बेटे ने बताया कि स्वास्थ्य खराब होने के चलते आम के साथ कुछ आवश्यक दवाइयां भी उन्हें दी हैं।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment