अब धनतेरस पर भीड़ नहीं, सिर्फ 15 मिनट में घर बैठे पाएं गोल्ड कॉइन – जानिए आसान तरीका

नई दिल्ली

आज धनतेरस का त्योहार है और आज जमकर सोना-चांदी से लेकर बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक्स सामान और अन्य चीजों की खरीदारी की जाएगी. बाजारों और गहनों के दुकानों में आज भारी भीड़ देखने को मिलेगी. ऐसे में अगर आप भी धनतेरस के लिए बाजार के भीड़-भाड़ से बचकर खरीदारी करना चाहते हैं, तो फिर टेंशन मत लीजिए. क्योंकि, 15 मिनट में आपके घर सोने का सिक्का पहुंच जाएगा, और सिर्फ सिक्का ही नहीं बल्कि कई सारे सामान आपके घर फटाफट पहुंच जाएंगे. दरअसल, धनतेरस के शुभ अवसर पर क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स अब सोने-चांदी का सिक्का भी ग्राहकों को उपलब्ध करा रही है. जिससे आपको बाजार की भीड़ में जाकर शॉपिंग भी नहीं करनी होगी और आपका समय भी बच जाएगा. आइए जानते हैं कौन-कौन से क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स से आप घर बैठे सोने का सिक्का ऑर्डर कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें :  29 अक्टूबर को धनतेरस, जानें महत्व और शुभ समय

Swiggy Instamart गोल्ड कॉइन से लेकर ज्वेलरी की भी कर सकते हैं शॉपिंग

Swiggy Instamart ने शुद्ध धातु प्रदाता MMTC-PAMP और कई भरोसेमंद ज्वेलरी ब्रांड्स (kalyan, Voylla, Mia, Malabar, Gullak, Giva, PNG) के साथ पार्टनरशिप की है. जिससे आप 999 शुद्धता के साथ 24K गोल्ड और सिल्वर कॉइन्स घर बैठे ऑर्डर कर सकते हैं. साथ ही आप जेवलरी की शॉपिंग भी कर सकते हैं. इसके अलावा कुछ-कुछ इलेक्ट्रॉनिक्स प्रॉडक्ट्स, पूजा के लिए सामान, बर्तन, लाइट्स, मिठाई जैसे सामान भी आप ऑर्डर कर सकते हैं और ये सब कुछ 12 से 15 मिनट के अंदर आपके घर पहुंच जाएगा.

Blinkit में मिल रहा लक्ष्मी-गणेश का सोने का सिक्का

ये भी पढ़ें :  शनिवारी धनतेरस पर लोहा खरीदना शुभ है या नहीं? जानें ज्योतिषी की खास सलाह

Blinkit ने भी MMTC-PAMP के साथ पार्टनरशिप की है. जिससे आप लक्ष्मी-गणेश गोल्ड/सिल्वर कॉइन, चांदी के लक्ष्मी चरण ऑर्डर कर सकते हैं. इसके अलावा Giva और Unniyarcha ब्रांडस के ज्वेलरी की शॉपिंग भी कर सकते हैं. वहीं, अगर आपको बर्तन या किचन के लिए कुछ इलेक्ट्रॉनिक्स प्रॉडक्ट्स की शॉपिंग करनी है तो आप बर्तन भी Blinkit से ऑर्डर कर सकते हैं.

Flipkart Minutes 12 मिनट में दे रहा डिलीवरी

Flipkart Minutes से भी सोना-चांदी के सिक्के ऑर्डर कर सकते हैं. Flipkart Minutes पर आपको Gullak और Mia ब्रांड के कॉइन्स मिलेंगे. इसके अलावा आप इस प्लेटफॉर्म से बर्तन, डेकोरेशन आइटम्स, पूजा के सामान और तो और स्मार्टवॉच, हेडफोन, ईयरबड्स भी आसानी से ऑर्डर कर सकते हैं. साथ ही फ्लिपकार्ट पर कई ऐसे इलेक्ट्रॉनिक्स प्रॉडक्ट्स भी उपलब्ध है, जिस पर फ्लिपकार्ट मिनट्स की सुविधा मिल रही है. हालांकि, Flipkart Minutes की सुविधा अभी हर लोकेशन पर मौजूद नहीं है, तो ऐसे में पहले चेक कर लें.

ये भी पढ़ें :  लखनऊ में धनतेरस पर टूटा रेकॉर्ड, 36130000000 की खरीदारी... गाड़ी से लेकर जूलरी और कपड़े-बर्तन तक बरसीं लक्ष्मी

Zepto और BigBasket पर भी मिल रहा गोल्ड कॉइन

Zepto और BigBasket में भी गोल्ड और सिल्वर कॉइन उपलब्ध हैं. ऐसे में आप इन प्लेटफॉर्म्स से भी गोल्ड और सिल्वर कॉइन ऑर्डर कर सकते हैं. वहीं, इन प्लेटफॉर्म्स पर ग्रॉसरी और छोटे-मोटे इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स पर अच्छा-खासा डिस्काउंट भी मिल रहा है. जिससे आप बाजार की भीड़-भाड़ से दूर घर बैठे ही सारी शॉपिंग आसानी से कर सकते हैं. हालांकि, Zepto और BigBasket की सुविधा किसी-किसी लोकेशन पर मौजूद नहीं है, तो ऐसे में पहले चेक कर लें.

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment