अजय शर्मा, न्यूज राइटर, बिलासपुर, 16 जून, 2023
बिलासपुर। प्रदेश सचिव कांग्रेस कमेटी और जिला पंचायत सदस्य मुंगेली जागेश्वरी वर्मा और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पथरिया के पूर्व अध्यक्ष घनश्याम वर्मा का कार से दर्दनाक हादसा हुआ है। जिसमें ड्राइवर सहित तीन लोग घायल हुए हैं जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सरगांव पथरिया मुख्य मार्ग के बावली गांव के पास की है। घटना शुक्रवार की दोपहर की है जिसमें तेज रफ्तार बस ने कार को जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था जिससे घायलों को क्षतिग्रस्त कार की छत काटकर बड़ी मशक्कत से ग्रामीणों के मदद बाहर निकाला गया। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में चल रहे इलाज के बाद सिम्स भेजने की सूचना मिली है।
Share