वित्त एवं लेखा विभाग में राजभाषा कार्यशाला एवं पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न

भिलाई
भिलाई इस्पात संयंत्र के वित्त एवं लेखा विभाग के सभागार में राजभाषा कार्यशाला एवं विभागीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं का पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) डॉ अशोक कुमार पण्डा, विशिष्ट अतिथि मुख्य महाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा) देबेन्द्र नाथ करन एवं मुख्य महाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा) प्रमोद कुमार चोखानी थे।

ये भी पढ़ें :  कलेक्टर की अध्यक्षता में आज जिला में स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक, स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की प्रगति की समीक्षा

मुख्य अतिथि डॉ अशोक कुमार पण्डा ने कहा कि भारत सरकार, गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग द्वारा निर्धारित दिशा निदेर्शों का अनुपालन करने के लिए वित्त एवं लेखा विभाग पूर्णत: प्रतिबद्ध है। विभाग में हिंदी के प्रचार-प्रसार के लिये कार्यशालाओं एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं के आयोजन किया जाता है। हिंदी के प्रगामी प्रयोग के प्रोत्साहन के लिए विभाग सतत प्रयासरत है।

ये भी पढ़ें :  जिला अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में लगी आग, मची अफरा-तफरी

विशिष्ट अतिथि मुख्य महाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा) देबेन्द्र नाथ करन ने कहा कि हिंदी में कार्यालयीन कार्य करना गर्व की अनुभूति देता है, हम हिंदी में शत-प्रतिशत कार्यालयीन कार्य सुनिश्चित करने विभागीय स्तर पर विभिन्न कार्यों में हिंदी की अनिवार्यता लागू कर रहे हैं तथा प्रतियोगिताएँ आयोजित कर रहे हैं। मुख्य महाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा) प्रमोद कुमार चोखानी ने कहा कि हिंदी को प्रोत्साहन तथा कार्यालयीन कामकाज में हिंदी का प्रयोग हमारा राष्ट्रीय दायित्व है, इसके लिए वित्त एवं लेखा विभाग में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से प्रयास किए जा रहे हैं।

Share

Leave a Comment