नेहा शर्मा, न्यूज राइटर, रायपुर, 19 जुलाई, 2023
छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर के कार्यपालक अध्यक्ष एवम छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय, बिलासपुर के माननीय न्यायमूर्ति गौतम भादुड़ी सर के मार्गदर्शन में जिला रायपुर में प्रयास अभियान चलाया जा रहा है।
प्रयास अभियान के माध्यम से आज माननीय अध्यक्ष/जिला न्यायाधीश महोदय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायपुर के मार्गदर्शन में मस्जिद के पास एक वृद्ध महिला को रेस्क्यू किया गया। बातचीत किये जाने पर वृद्ध महिला द्वारा बताया गया कि उसकी आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर है और उसका पति जेल में होने के कारण वह भीख मांगते रहती है। अपना गुजारा करने के लिए और अपने पति को जेल से निकालने के लिए राशि एकत्र कर सके।
तब पैरा लीगल वोलेंटियर्स आशुतोष तिवारी ने सर्वप्रथम उनके सुरक्षा की दृष्टिकोण से उनका पुनर्वास कराया। फिर लीगल ऐड डिफेंस कॉउन्सिल सिस्टम के निःशुल्क विधिक सहयोग के बारे में अवगत कराते हुए उसके पति के प्रकरण में पैरवी हेतु निःशुल्क अधिवक्ता के लिए आवेदन दिया गया और प्रकरण की पैरवी कराई गई। जहां LADCS के चीफ आशीष श्रीवास्तव द्वारा प्राथमिकता के साथ निरंतर स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उसके पति की पैरवी करते हुए उसको दोषमुक्त कराया गया। विदित हो कि प्रकरण न्यायालय में वर्ष 2016 से लम्बित था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक LADCS के माध्यम से लगभग 200 से भी अधिक प्रकरणों में निःशुल्क रूप से विधिक सहायता प्रदान की जा चुकी है।उक्त प्रकरण में वृद्ध महिला द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,रायपुर के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा गया कि न्यायपालिका जिसके द्वारा यह प्रयास अभियान की शुरुआत की गई है जिससे वो उपेक्षित वर्ग जो सड़कों पर भटक रहा है उनके लिए वरदान साबित हो रहा है।
ज्ञात है कि उक्त प्रयास अभियान के माध्यम से उपेक्षित वर्ग जो भिक्षावृत्ति में लिप्त होकर समाज की मुख्यधारा से अलग हो चुके है उन्हें पुनः पुनर्वास की सुविधा और निःशुल्क विधिक सहायता पहुंचायी जा रही है।