पहली वर्षगांठ पर यूथ के लिए खोला पिटारा, 76617 को सरकारी नौकरी, पढ़ें भर्ती से जुड़ी सारी बातें

जयपुर
 राजस्थान की भजनलाल सरकार के एक साल का कार्यकाल पूरा होने वाला है। पिछले साल 15 दिसंबर को उन्होंने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए थे। एक साल का कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। गुरुवार को राज्य स्तरीय रोजगार उत्सव का आयोजन किया गया। इसमें सीएम भजनलाल शर्मा ने 15 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे। शुक्रवार को अजमेर में किसान सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, जहां 70 लाख किसानों को 700 करोड़ रुपए की किसान सम्मान निधि वितरित की जाएगी। मंगलवार 17 दिसंबर को जयपुर में राज्य स्तरीय कार्यक्रम होगा, जिसमें पीएम मोदी भी शामिल होंगे।

युवाओं के लिए खोला नौकरियों का पिटारा

डबल इंजन सरकार के एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर सीएम भजनलाल ने युवाओं के लिए सरकारी नौकरियों का पिटारा खोल दिया। राज्य सरकार की ओर से न केवल सरकारी नौकरियों की घोषणा की गई, बल्कि वित्तीय स्वीकृति के बाद भर्ती विज्ञप्तियां भी जारी कर दी गई है। आरपीएससी और कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 75,125 पदों पर भर्ती की अलग अलग विज्ञप्तियां जारी की है जबकि बिजली विभाग और राजस्थान रिक्रूटमेंट बोर्ड ने भी अलग अलग पदों पर भर्तियां निकाली है। कुछ भर्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया इसी महीने शुरू होने जा रही है जबकि कई भर्ती प्रक्रियाएं ऐसी है जिनके लिए मार्च 2025 से आवेदन शुरू होंगे।

ये भी पढ़ें :  राजस्थान-अजमेर में यू ट्यूबर मि. खान की तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, साइकिल सवार की मौत

टीचर, लाइब्रेरी समेत सभी भर्तियों की आवेदन तिथि

 

भर्ती आवेदन तिथि
वरिष्ठ अध्यापक भर्ती (पद 2129) 26 दिसंबर से 24 जनवरी
वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी ( पद 14) 19 दिसंबर से 17 जनवरी
सहायक आचार्य चिकित्सा (पद 329) 31 दिसंबर से 29 जनवरी
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी (पद 52,453) 21 मार्च 2025 से 19 अप्रैल 2025
प्रहरी भर्ती (पद 803) 24 दिसंबर से 22 जनवरी
संविदा चिकित्सा (पद 10882) 18 फरवरी 2025 से 19 मार्च 2025
लाइब्रेरियन (पद 548) 5 मार्च 2025 से 3 अप्रैल 2025
सर्वेयर (पद 30 18 दिसंबर से 16 जनवरी
खनि कार्यदेशक (पद 42) 18 दिसंबर से 16 जनवरी
कनिष्ठ तकनीकी सहायक संविदा (पद 2200) 8 जनवरी 2025 से 6 फरवरी 2025
लेखा सहायक संविदा (पद 400) 8 जनवरी 2025 से 6 फरवरी 2025
पशुधन सहायक (पद 2041) 31 जनवरी 2025 से 1 मार्च 2025
वाहन चालक (पद 2756) 27 फरवरी 2025 से 28 मार्च 2025
परिचालक (पद 500) 27 मार्च 2025 से 25 अप्रैल 2025
ये भी पढ़ें :  निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा की गिरफ्तारी के बाद देवली-उनियारा में तनाव जैसा माहौल, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले

पहली बार निकली है इतनी बड़ी संख्या में भर्तियां

अलग अलग विभागों में बड़ी संख्या में होने वाली भर्तियों से बेरोजगार युवाओं के चेहरे पर मुस्कान आई है। युवा वर्ग लंबे समय से भर्तियों का इंतजार कर रहे थे। राष्ट्रीय रोजगार संघ के अध्यक्ष भरत बेनीवाल का कहना है कि यह पहला मौका है जब किसी सरकार इतनी बड़ी संख्या में एक साथ भर्तियां करने का ऐलान किया और कई भर्तियों की विज्ञप्तियां भी जारी की। राजस्थान राज्य कर्मचारी चयन बोर्ड के चेयरमैन मेजर आलोक राज का कहना है कि बड़ी संख्या में सरकारी नौकरियों की भर्तियां होने जा रही है और सबसे ज्यादा भर्तियों के आयोजन की जिम्मेदारी बोर्ड को मिली है। बोर्ड ने त्वरित गति से कार्य शुरू कर दिया है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment