गणतंत्र दिवस के मौके पर दें दमदार स्पीच, प्रधानाचार्य से लेकर टीचर तक करेंगे तारीफ

नई दिल्ली।

गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी करीब है और स्कूलों में इसका जश्न शुरू हो चुका है। क्या आप भी उन छात्रों में शामिल हैं जिन्हें इस दिन भाषण देना है? अगर हां, तो चिंता मत कीजिए। इस आर्टिकल में हम आपके लिए गणतंत्र दिवस पर देने के लिए एक बेहतरीन स्पीच का उदाहरण लेकर आए हैं। इसे पढ़कर आप अपनी स्पीच को और भी खास बना सकते हैं।

ये भी पढ़ें :  गणतंत्र दिवस: कर्तव्य पथ पर इस साल झारखंड की झांकी में जाने-माने उद्योगपति रतन टाटा को श्रद्धांजलि दी जाएगी

आदरणीय शिक्षकों, अभिभावकों और मेरे प्यारे साथियों,
सबसे पहले सभी को गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं! आज का दिन हम सबके लिए गर्व और सम्मान का दिन है। आज से 75 साल पहले हमारा देश भारतीय संविधान के तहत एक स्वतंत्र, संप्रभु और लोकतांत्रिक गणराज्य बना। 26 जनवरी का दिन सिर्फ एक तारीख नहीं है, बल्कि यह उस संघर्ष, साहस और समर्पण का प्रतीक है, जिसने हमें एक गणराज्य बनने का गौरव दिया। हमारे संविधान में यह ताकत है कि यह भारत को एक लोकतंत्र के रूप में स्थापित करता है। यह केवल एक कानून का संकलन नहीं है, बल्कि यह एक जीवनदायिनी दस्तावेज है, जो हमारे अधिकारों, कर्तव्यों और स्वतंत्रता का मार्गदर्शन करता है। यह संविधान हमें यह सिखाता है कि प्रत्येक व्यक्ति चाहे वह किसी भी धर्म, जाति, लिंग या भाषा का हो, वह इस देश का समान नागरिक है और उसे समान अवसर मिलना चाहिए।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment