पीसीसी चीफ के आदेश पर अरुण साव ने कसा तंज, बोले- दीपक बैज ने कार्यकर्ताओं को दिया 18 घंटे छत्तीसगढ़ लूटने का आदेश

 

किसानों की बेहतरी के लिए हमेशा काम किया है, आगे भी करेंगे- अरुण साव

कांग्रेस सरकार के वादाखिलाफी और भ्रष्टाचार को लेकर आरोप पत्र समिति तैयार, जल्द ही जनता के बीच प्रस्तुत करेंगे- अरुण साव

 

उर्वशी मिश्रा, न्यूज राइटर, रायपुर, 16 जुलाई, 2023

रायपुर। BJP प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने आज सुबह (रविवार) प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में मीडिया से विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा की। साव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने किसानों की बेहतरी के लिए हमेशा कार्य किया है और आगे भी लगातार काम करेंगे। केंद्र की मोदी सरकार भी लगातार योजना बनाकर कार्य कर रही है। निश्चित रूप से छत्तीसगढ़ में हमारी भारतीय जनता पार्टी की सरकार 2023 में बनेगी। तब और अच्छे से किसानों की बेहतरी के लिए कार्य करेंगे।

ये भी पढ़ें :  अमित शाह ने नक्सलियों को दे दी बड़ी चेतावनी, 31 मार्च 2026 तक माओवाद समाप्त ...

विधानसभा में आरोप पत्र प्रस्तुत करने की बात को लेकर प्रदेश भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ विधानसभा का अंतिम सत्र 18 जुलाई से होने वाला है। भारतीय जनता पार्टी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव प्रस्तुत करेगी। यह गूंगी बहरी सरकार कोई काम नहीं कर रही है और ना ही जनता की बात सुन रही है। इसलिए हम अविश्वास प्रस्ताव लायेंगे, ताकि विधानसभा सत्र के दौरान जनता के मुद्दों को भाजपा विधायक दल सदन में सजगता से उठा सके।

ये भी पढ़ें :  प्रदेश के सभी स्कूलों में मनाया जाएगा मातृ पितृ दिवस, शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने दिया बयान

जहां तक हमारे आरोप पत्र समिति के कार्य की बात है, हम उसमें आगे बढ़ रहे हैं। शीघ्र ही आरोप पत्र तैयार कर जनता के बीच जारी करेंगे।

दीपक बैज ने कार्यकर्ताओं को 18 घंटे कार्य करने की बात कही है। इस सवाल पर प्रदेश अध्यक्ष साव ने तंज कसते हुए कहा कि पौने पांच साल कांग्रेस की सरकार ने छत्तीसगढ़ की जनता को लूटने का काम किया है। अब मुझे लगता है कि वे वही कह रहे होंगे कि कांग्रेस के कार्यकर्ता छत्तीसगढ़ की जनता को 18 घंटा लूटेंगे।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment