Chhattisgarh Rain Alert : छत्तीसगढ़ में तीन दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी, IMD ने इन जिलों के लिए जारी किया ऑरेंज और येलो अलर्ट

 

उर्वशी मिश्रा, न्यूज राइटर, रायपुर, 16 जुलाई, 2023

देश के कई इलाकों में भारी बारिश ने तबाही मचा रही है, कहीं से बाढ़ की खबरें आ रही हैं तो कहीं भूस्खलन हो रहा है। इसी बीच मौसम विभाग ने अब छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने आने वाले 72 घंटों के दौरान छत्तीसगढ़ के 15 से अधिक जिलों में भारी वर्षा होने की संभावना जताई है, जिसको लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज और येलो अलर्ट भी जारी किया है।

ये भी पढ़ें :  छत्तीसगढ़ जनसंपर्क अधिकारी संघ ने किया कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आह्वान पर हड़ताल का समर्थन

मौसम विभाग ने 17 जुलाई की सुबह साढ़े 8 बजे तक छत्तीसगढ़ के सरगुजा, जशपुर, पेंड्रारोड, बिलासपुर, काेरबा, रायगढ़, जांजगीर, बेमेतरा व कबीरधाम जिले में एक-दो स्थानों पर भारी से अति बारिश की अनुमान लगाते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी जारी किया है। वहीं कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, रायपुर, बलौदाबाजार, दुर्ग और बस्तर जिलों में एक दो जगहों पर मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। इसके लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।

ये भी पढ़ें :  Balrampur : गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने से झुलसी बुजुर्ग महिला, जिले में एक सप्ताह के भीतर सिलेंडर ब्लास्ट की दुसरी घटना

मौसम विभाग ने 18 जुलाई की सुबह साढ़े 8 बजे तक के लिए प्रदेश के सरगुजा, जशपुर, कोरिया, पेंड्रारोड, बिलासपुर,
रायगढ़, मुांगेली, जाांजगीर, दुर्ग, बेमेतरा और कबीरधाम जिले में एक दो स्थानों पर भारी से अति बारिश होने की संभावना है। इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

वहीं छत्तीसगढ़ के सूरजपुर, बलरामपुर, कोरबा, रायपुर, बलोदाबाजार, दंतेवाड़ा और सुकमा जिलों में एक दो स्थानों पर मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना है। इसके लिए यलो अलर्ट जारी हुआ है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment