CG विधानसभा के बजट सत्र का आज तीसरा दिन, आबकारी और स्वास्थ्य विभाग के मुद्दे को लेकर विपक्ष के हंगामे के आसार

 

उर्वशी मिश्रा, रायपुर, 03 मार्च, 2023

छत्तीसगढ़ विधानसभा के सबसे महत्वपूर्ण बजट सत्र का आज तीसरा दिन है। आज सदन में कई विभागों के वार्षिक प्रतिवेदन पटल पर रखे जाएंगे। इसके साथ ही प्रश्नकाल में स्वास्थ्य व आबकरी विभाग के मुद्दे उठाए जाएंगे। इसके साथ ही आज सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी।

ये भी पढ़ें :  Cricket Match Tickets : रायपुर में होने वाले मैच के लिए एक बार फिर ऑनलाइन मिलेंगी टिकटें, मैच समाप्ति के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर का लेजर शो का होगा आयोजन

 

आपको बता दें कि आज सदन में ध्यानाकर्षण में खाद्य व राजस्व विभाग का मुद्दा उठेगा। इसके अलावा कई समितियों में निर्वाचन संबंधी प्रस्ताव पेश होंगे। सामाजिक बहिष्कार संबंधी अशासकीय विधेयक लाएंगे। इसके साथ ही सदन में पनिका समाज को SC में शामिल करने अशासकीय संकल्प के साथ ही बिलासपुर में अंडर ग्राउंड विद्युत को लेकर अशासकीय संकल्प लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें :  जल शक्ति अभियान की थीम पर निकलेगी झांकी, ‘कॉमन पोशार्ड पक्षी’ रहेगा आकर्षण का केंद्र

आज के सत्र में बिलासपुर में एम्स की स्थापना को लेकर विधायक शैलेश पांडे, मंत्री टी एस सिंहदेव से सवाल भी करेंगे। सत्र के दोनों दिन काफी हंगामेदार रहे हैं, ऐसे में माना जा रहा है की बजट सत्र का तीसरा दिन भी काफी हंगामे भरा हो सकता है।

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment