वन्य-जीवों और घरेलू जानवरों में संक्रामक रोग की मॉनीटरिंग एवं टीकाकरण के लिये सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के मड़ई में एक दिवसीय कार्यशाला

भोपाल
वन विभाग, वाइल्ड-लाइफ कंजर्वेशन ट्रस्ट और पशुपालन, डेयरी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में वन्य-जीवों और घरेलू जानवरों के बीच संक्रामक रोग फैलने के जोखिम को कम करने के लिये सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के मड़ई में संक्रामक बीमारियों की मॉनीटरिंग और टीकाकरण के संबंध में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

ये भी पढ़ें :  योजनाओं के माध्यम से हितग्राहियों को मुहैया कराएं ऋण- कलेक्टर

कार्यशाला में वन्य-जीव-पशुधन इंटरफेस पर रोग निगरानी और टीकाकरण प्रयासों को मजबूत करने के लिये वन अधिकारी-कर्मचारियों, पशु चिकित्सकों, पैरावेटरिनेरियन और पशुधन स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और गौ-सेवकों को एक साथ लाया गया है। सहयोगी कार्यशालाएँ रोग निगरानी, पशुधन टीकाकरण, वन्य-जीव और पशुधन के दीर्घकालिक स्वास्थ्य प्रबंधन के लिये एक समन्वित अंतर्विभागीय ढाँचा स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

ये भी पढ़ें :  स्वास्थ्य सेवाओं को निरंतर किया जा रहा है सशक्त, निःशुल्क दवाओं की संख्या के साथ जाँच सुविधा में हुई वृद्धि

कार्यशाला में क्षेत्र संचालक श्रीमती राखी नंदा, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएँ छिंदवाड़ा श्री एन.के. मौर्य, पशु चिकित्सक श्री गुरुदत्त शर्मा, वाइल्ड-लाइफ कंजर्वेशन ट्रस्ट के चिकित्सक श्री प्रशांत देशमुख, श्री हिमांशु जोशी और श्री विनय पाण्डे, सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के समस्त सहायक संचालक, परिक्षेत्र अधिकारी, जिला नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, बैतूल के पशु चिकित्सक, पैरावेटरिनेरियल और पशुधन स्वास्थ्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें :  मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने हिमाचल प्रदेश के स्थापना दिवस पर बधाई दी

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment