’’छत्तीसगढ़ – विजन 2047’’ पर कॉन्फ्रेंस का आयोजन,पर्यावरण संरक्षण के साथ विकास हेतु 25 वर्षों के रोडमेप पर चर्चा

रविश अग्रवाल, न्यूज़ राईटर, रायपुर,दिनाँक 14मार्च2024

छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल द्वारा पर्यावरण संरक्षण के साथ विकास की परिकल्पना को सार्थक करने के लिये ’’छत्तीसगढ़ – विजन 2047’’ पर कॉन्फ्रेंस का आयोजन 15 मार्च, 2024 को होटल बेबीलॉन कैपिटल में 11ः30 बजे से किया जा रहा है। इस कॉन्फ्रंेस का उद्घाटन श्री ओ.पी. चौधरी, मंत्री, वित्त, वाणिज्यकर, आवास एवं पर्यावरण, योजना एवं सांख्यिकी विभाग, छत्तीसगढ़ शासन करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य सचिव, छत्तीसगढ़ शासन, श्री अभिताभ जैन करेंगे।

ये भी पढ़ें :  किराना दुकान से नगदी चोरी करने वाला चोर गिरफ्तार

आजादी के अमृतकाल में विकसित भारत कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के उद्धेश्य से ’’छत्तीसगढ़ – विजन 2047’’ पर आयोजित इस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश के इंटीग्रेटेड स्टील एवं स्पंज आयरन प्लांट, कोल वॉशरी, ताप विद्युत संयंत्र, कोल माईंस, आयरन ओर माईंस, बड़े हॉस्पिटल, स्पंज आयरन एसोसिएशन, रोलिंग मिल एसोसिएशन, मिनी स्टील प्लांट एसोसिएशन, माईनर मिनरल एसोसिएशन, संयुक्त अपशिष्ट अपवहन सुविधा के राज्य प्रमुख शामिल होंगे। इस कॉन्फ्रेंस में नगर पालिक निगम, रायपुर, नगर पालिक निगम, बिलासपुर, नगर पालिक निगम, दुर्ग एवं नगर पालिक निगम, भिलाई के आयुक्त भी उपस्थित रहेंगे।

ये भी पढ़ें :  बाबा गुरू घासीदास के संदेशों को अपनाकर राज्य सरकार सबका साथ, सबका विकास के मूलमंत्र पर आगे बढ़ रही है: मुख्यमंत्री साय

छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मण्डल के सदस्य सचिव, श्री पी. अरूण प्रसाद ने जानकारी दी की इस कॉन्फ्रेंस में आजादी के 100वें वर्ष यानि 2047 तक भारत के साथ छत्तीसगढ़ को एक विकसित राज्य बनाने हेतु आर्थिक विकास के साथ-साथ पर्यावरणीय स्थिरता के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की जायेगी। ’’छत्तीसगढ़ – विजन 2047’’ अगले 25 वर्षों के लिये पर्यावरण संरक्षण पर रोड मैप के रूप में कार्ययोजना तैयार किये जाने पर विचारों और सुझाओं को साझा करने की दिशा मेें महत्वपूर्ण कदम होगा।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment