Video Breaking : CG में 5 लोगों की दर्दनाक मौत…कुएं में उतरे युवक को बचाने उतरे लोगों की मौत, जांजगीर के किकीरदा गांव में पसर गया घटना के बाद मातम

जीवन पटेल, न्यूज राइटर, जांजगीर- चांपा

 

 

 

छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा क्षेत्र के बिरला थाना के गांव की किकीरदा से आज सुबह एक दुखद खबर निकलकर सामने आई। यहां कुएं में जहरीली गैस के रिसाव होने से पांच लोगों की असामयिक मृत्यु हो गई।

 

 

दरअसल कुएं की सफाई के लिए एक युवक उतरा हुआ था, जिसे बचाने के लिए और बाकी चार लोग भी कुएं में उतर गए। इससे पांचो लोगों की कुएं के भीतर ही जहरीली गैस रिसाव होने से मृत्यु हो गई।

ये भी पढ़ें :  पाकिस्तान के लिए बलूचिस्तान नासूर बनकर उभरा, बड़े भूभाग पर पाक का नियंत्रण नहीं

 

Video –

https://x.com/yogeshmishrak/status/1809086609830392127?s=46

 

इस पूरी घटना के बाद एसडीआरएफ को सूचना दी गई, ताकि मृतकों के शवों को निकाला जा सके। मृतकों के नाम रामचंद्र जायसवाल, रमेश पटेल, जितेंद्र पटेल, राजेंद्र पटेल और तिलेश्वर चंद्रा हैं। इस पूरी घटना के बाद गांव में मातम का माहौल बन गया है।

ये भी पढ़ें :  एडु-सिंघनपुर मार्ग पर आधा दर्जन हाथियों का दल अचानक पहुंचा सड़क पर

 

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment