पाकिस्तान के स्पिनर्स का डंका बजा और मेहमानों ने अपने हथियार डाल दिए, नोमान अली ने हैट्रिक समेत खोला पंजा

नई दिल्ली
पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के 2 टेस्ट मैच की सीरीज का दूसरा और अंतिम मुकाबला मुल्तान में खेला जा रहा है। इस मैच के पहले ही दिन पाकिस्तान के स्पिनर्स का डंका बजा और मेहमानों ने अपने हथियार डाल दिए। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम पहले ही सेशन में 163 रनों पर सिमट गई। मेजबानों की इस सफलता के पीछे नोमान अली का अहम रोल रहा जिन्होंने हेट्रिक समेत पंजा खोला। नोमान इसी के साथ पाकिस्तान के लिए हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बने हैं। वो तो आखिरी विकेट के लिए गुडाकेश मोटी और जोमेल वार्रिकान के बीच 68 रनों की साझेदारी हो गई जिस वजह से वेस्टइंडीज इस स्कोर तक पहुंच पाया, नहीं तो पाकिस्तान मेहमानों को 100 रन के अंदर समेट देता।

ये भी पढ़ें :  आईसीसी के चेयरमैन बने जय शाह के बाद कौन होगा बीसीसीआई का सचिव ?

वेस्टइंडीज ने तो 95 के स्कोर पर ही अपने 9 विकेट गंवा दिए थे, उनके आखिरी विकेट के चलते पहले सेशन को एक्सटेंड किया गया, जिसका अंत गुडाकेश मोटी के विकेट के साथ हुआ। मोटी 55 रनों के साथ वेस्टइंडीज के हाइएस्ट स्कोरर रहे। उनके अलावा जोमेल वार्रिकान ने 36 तो किमार रोच ने 25 रन बनाए। वेस्टइंडीज के लिए आखिरी तीन बल्लेबाजों ने 116 रन जोड़े।

ये भी पढ़ें :  ग्लोबल शतरंज लीग प्रशंसकों के लिए शानदार टूर्नामेंट : निहाल

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही। दिन के दूसरे ही ओवर में काशिफ अली ने मेहमानों को पहला झटका दिया। टीम के विकेट का सिलसिला इसके बाद नहीं थमा। 12वें ओवर में आकर तो नोमान अली ने पहली तीन गेंदों पर लगातार तीन विकेट लेकर वेस्टइंडीज की कमर ही तोड़ दी। वेस्टइंडीज के 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू पाए।

ये भी पढ़ें :  11 जून से शुरू होगा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फ़ाइनल

वह पाकिस्तान क्रिकेट के इतिहास में हैट्रिक लेने वाले पहले स्पिनर बने हैं। उन्होंने इस मैच में कुल 6 विकेट चटकाए। यह उनके छोटे से टेस्ट करियर का पहला पंजा भी था। बता दें, पाकिस्तान सीरीज में 1-0 से आगे चल रहा है, उनकी नजरें इस मैच को भी अपने नाम कर वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ करने पर होगी।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment