थाना पलेरा पुलिस द्वारा 07 वर्ष पूर्व से अपहृत बालक को किया दस्तयाव

 पलेरा

थाना पलेरा मे दिनांक 19.01.18 को फरियादी ब्रजलाल आदिवासी निवासी चौहान टपरियन थाना पलेरा के द्वारा इसके पुत्र सुनील आदिवासी उम्र 14 वर्ष के घर से बिना बताये कही चले जाने के संबंध में रिर्पोट की गई थी जो थाना पर अप०क0 28/2018 धारा 363 ताहि दर्ज की जाकर गुमशुदा की तलास के लगातार प्रयास किये गये। वर्तमान समय मे श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मनोहर सिह मण्डलोई द्वारा नवालिग वालक बालिकाओं को खोजने हेतु जिला स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है जो इसी अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सीताराम ससत्या व श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में आज दिनांक 13.12.2024 को उक्त अपराध के अपहृत सुनील पिता ब्रजलाल आदिवासी उम्र 21 साल को 07 वर्ष के अथक प्रयासों के वाद दस्तयाव किया गया है।

अपहृत सुनील आदिवासी के दस्तयाव होने पर थाना पर उसका पुष्प मालाऐ पहना कर स्वागत किया गया तथा उसे माता पिता के साथ घर रवाना किया गया। सनील आदिवासी ने पूछताछ पर बताया कि वह पढाई में मन न लगने के कारण घर से बिना बताये अमृतसर पंजाव चला गया था वही पर मजदूरी करता था। उसके साथ कोई अपराध घटित नही होना बतााय है। अपहृत सुनील आदिवासी को आवश्यक समझाय दी गई।

ये भी पढ़ें :  मंत्री श्री शुक्ला ने ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया

 अपहृत की दस्तयावी टीम मे सम्मलित पुलिस अधिकारी / * कर्मचारी* — निरी० मनीष मिश्रा, थाना प्रभारी, प्रआर० 220 मनमोहन रैदास, आर० ज्ञानेन्द्र रजक जेएबी शाखा टीकमगढ आर० 406 रामप्रकाश अहिरवार की विशेष भूमिका रही।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment