पन्ना के जुगल किशोर मंदिर को मिला ‘ईट राइट भोग स्थल’ प्रमाण पत्र

भोपाल

भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अंतर्गत भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI), नई दिल्ली द्वारा पन्ना के जुगल किशोर मंदिर को ‘ईट राइट भोग स्थल’ प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है। यह प्रमाणन मंदिर परिसर के प्रसाद और खाद्य सामग्री की गुणवत्ता, स्वच्छता और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रदान किया गया है।

क्या है ‘ईट राइट भोग स्थल’ प्रमाण पत्र

ये भी पढ़ें :  नाबालिग छात्रों द्वारा दोपहिया वाहन चलाने के विरुद्ध कोतवाली अनूपपुर पुलिस की सख्त कार्रवाई

‘ईट राइट भोग स्थल’ प्रमाण पत्र भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) की एक पहल है, जो पूजा स्थलों पर उच्च गुणवत्ता वाले और सुरक्षित खाद्य पदार्थों की उपलब्धता सुनिश्चित करता है। इसका उद्देश्य खाद्य सुरक्षा, स्वच्छता और पोषण संबंधी जागरूकता को बढ़ावा देना है। यह प्रमाण पत्र सुनिश्चित करता है कि धार्मिक स्थलों पर परोसे जाने वाले प्रसाद व भोजन सभी मानकों का पालन करते हुए तैयार किए गए हों।

ये भी पढ़ें :  आज गणपति बप्पा की विदाई, भोपाल में विसर्जन घाटों पर चाक-चौबंद इंतजाम, क्रेन से विसर्जित होंगी बड़ी मूर्तियां

पर्यटन के लिए क्यों महत्वपूर्ण है यह प्रमाण पत्र

जुगल किशोर मंदिर, जो अपनी ऐतिहासिक और धार्मिक महत्ता के लिए प्रसिद्ध है, अब इस प्रमाण पत्र के साथ स्वच्छता और गुणवत्ता के प्रतीक के रूप में उभरेगा। यह प्रमाणन न केवल स्थानीय श्रद्धालुओं बल्कि धार्मिक पर्यटकों के बीच भी मंदिर की साख को बढ़ाएगा। स्वच्छ और सुरक्षित भोजन की उपलब्धता अंतरराष्ट्रीय और घरेलू पर्यटकों के अनुभव को बेहतर बनाएगी, जिससे पन्ना जिले में धार्मिक पर्यटन को प्रोत्साहन मिलेगा।

ये भी पढ़ें :  मध्य प्रदेश में अब पुलिस थानों पर होगी जनसुनवाई, DGP कैलाश मकवाना ने दिए आदेश

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment