पन्ना की किस्मतवाली महिला को एक साथ मिले 3 बेशकीमती हीरे, बदल गई जिंदगी

पन्ना
पन्ना की धरती एक बार फिर किसी की किस्मत पलटी है । एक आदिवासी महिला, विनीता गोंड, रातों-रात लखपति बन गई हैं। राजापुर, बड़वारा की रहने वाली विनीता ने पटी ग्राम में उथली हीरा खदान क्षेत्र में अपनी किस्मत आजमाई और नतीजा चौंकाने वाला रहा। उन्हें एक साथ एक नहीं बल्कि तीन-तीन बेशकीमती हीरे मिले हैं, जिससे उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रह है।

7 सेंट, 1 कैरेट,48 सेंट और 20 सेंट हैं हीरे

ये भी पढ़ें :  गुना में 900 बीघा वनभूमि मुक्त कराने 60 जेसीबी लेकर पहुंचे 400 अधिकारी-कर्मचारी, फसल रौंदकर गड्‌ढे खोदे

जानकारी के मुताबिक ​विनीता ने हीरा कार्यालय से पट्टा बनवाकर खदान लगाई थी, और उनकी मेहनत और भाग्य का अद्भुत संगम देखने को मिला। जब उन्होंने ये तीन हीरे खोजे, तो खुशी सातवें आसमान पर पहुंच गई। विनीता  ने तत्काल इन हीरों को पन्ना के हीरा कार्यालय में जमा करवा दिया है। ​हीरा पारखी अनुपम सिंह ने इन हीरों के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि इन हीरों का कुल वजन 7 सेंट, 1 कैरेट,48 सेंट और 20 सेंट है। इन तीनों हीरों में से एक जेम्स क्वालिटी का है, जो बेहद उच्च श्रेणी का माना जाता है, जबकि बाकी दो हीरे मटमैले किस्म के हैं। ​ इन हीरों को अगली नीलामी में रखा जाएगा, जहां इनकी असली कीमत का पता चलेगा।

ये भी पढ़ें :  खुरई में नाबालिग के साथ ताऊ ने किया दुष्कर्म, आरोपित गिरफ्तार

विनीता गोंड की यह कहानी एक बार फिर यह साबित करती है कि पन्ना की धरती में सचमुच कुछ खास है, जो किसी की भी किस्मत को रातों-रात बदल सकती है। आपको  बता दें कि  पन्ना जिला दुनिया में हीरों के लिए विख्यात है। यही कारण है कि पन्ना की धरती से हीरे निकालने की होड़ सी लगी है। हजारों लोग दिनरात इस काम में लगे रहते हैं और किस्मत बदलती देखते हैं।

ये भी पढ़ें :  अप्रेन्टिसशिप युवा संगम एवं रोजगार व स्वरोजगार मेला 25 मार्च को, 9 कंपनियाँ आ रही हैं भर्ती करने

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment