संगीता शर्मा, न्यूज राइटर, पेंड्रा, 22 जुलाई 2024
पेंड्रा। कोयले से लदी ट्रेलर तेज रफ्तार से चल रही थी, जिसके कारण अनियंत्रित होने कर पलट गई। बताया जा रहा है की दुर्घटना में ट्रेलर के ड्राइवर को गंभीर चोट आ गई ।
जानकारी के अनुसार ट्रेलर आमडांडा से बिलासपुर कोयला लेकर जा रही थी। बताया जा रहा है की यह घटना पेंड्रा के जमडी खुर्द के पास की हैं, बता दे की पेंड्रा से बिलासपुर वाले मार्ग में आये दिन ट्रक और ट्रेलर दुर्घटना होते रहती हैं।
Share