शिवानी शेरके, न्यूज राइटर, पेंड्रा, 25 जुलाई 2024
पेंड्रा। तहसीलदार और RI से युवक पवन नायक ने विवाद किया। बताया जा रहा है कि कलेक्टर के आदेश पर युवक अतिक्रमण की कार्यवाही करने गोरखपुर मुक्तिधाम गए थे, कार्यवाही के दौरान युवक अधिकारियों से विवाद करने लगा।
युवक पवन नायक के द्वारा मुक्तिधाम मार्ग में अवैध निर्माण कर मार्ग को अवरुद्ध किया जा रहा था, स्थानीय नागरिकों के द्वारा कलेक्टर से लगातार शिकायत की जा रही थी। युवक पर भारतीय नागरिक सुरक्षा अधिनियम 2023 की धारा 170 के अंतर्गत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई।
Share