कृष्णा नगर इलाके में 25 झोपड़ियों में लगी आग, अपनी जान बचा कर भागे लोग

लखनऊ

राजधानी लखनऊ के कृष्णानगर के ओशोनगर में शुक्रवार दोपहर 25 झोपड़ियों में आग लग गई। घटना से अफरातफरी मच गई। पांच गाड़ियों से दमकलकर्मी आग बुझाने में जुट गए। ओशोनगर में खाली जमीन पर काफी झोपड़ियां बनी हुई हैं।

शुक्रवार को दोपहर 12 बजे एक झोपड़ी में आग लग गई। देखते ही देखते लपटों ने 24 और झोपड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया। आननफानन लोग अपनी जान बचा कर भागे। इस बीच झोपड़ियों में रखे छोटे गैस सिलिंडर फटने लगे।

ये भी पढ़ें :  नोएडा के लोगों के लिए एक बड़ी खबर, 239 नई शराब दुकानों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू

घटना की सूचना पर नवागत सीएफओ अंकुश मित्तल, कृष्णानगर इंस्पेक्टर पीके सिंह, एफएसओ आलमबाग धर्मपाल सिंह और एफएसओ सरोजनीनगर सुमित सिंह पांच गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे और दमकलकर्मी आग पर काबू पाने में लग गए ।

ओशोनगर में दोबारा लगी आग
करीब डेढ़ माह पहले भी ओशोनगर में बनी 150 झोपड़ियों में आग लगी थी। मामले में झोपड़ियों को बसाने वाले ठेकेदार के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया था।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment