राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर तीर्थयात्रियों की कार पुल से जा टकराई, एक ही परिवार के दो लोगों की मौत, चार घायल

कोंडागांव

कोंडागाँव जिले के केशकाल थाना क्षेत्र के बोरगांव के पास शनिवार की सुबह एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे पुल से जा टकराई , इस हादसे में एक महिला, एक पुरुष की मौत हो गई, जबकि कार में सवार 4 लोग घायल हो गए, जिन्हें बेहतर उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

ये भी पढ़ें :  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छत्तीसगढ़ की बागडोर विष्णु देव साय के हाथों में सौपी, आदिवासी अंचलों में पहुंच रही हैं तेजी से विकास योजनाएं

मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी केसकाल ने बताया कि बैंगलोर के वरतुर में रहने वाली फैमली प्रयागराज जाने के लिए निकली थी, शनिवार की सुबह जैसे ही केशकाल के आगे बोरगांव के पास वाहन पहुँची की कार चला रहे चालक रवि तेजा का नियंत्रण बिगड़ गया और सड़क किनारे पुल से जा टकराई, इस हादसे में कार में सवार महिला श्रीमती गीता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायलों को इलाज के लिए ले जाने के दौरान संतोष रेड्डी ने भी दम तोड़ दिया, वही वाहन चालक रवि तेजा, एस सुषमा, एस साहो के अलावा 10 वर्षीय विशाल रेड्डी भी घायल हो गया, घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जबकि मृतकों के परिजनों को भी सूचना दे दिया गया है, जिसके बाद परिवार के लोग केशकाल आने निकल गए है।

ये भी पढ़ें :  सभी पक्षकारों तक लोक अदालत का लाभ पहुँचाना हमारा लक्ष्य- न्यायाधीश संतोष शर्मा

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment