नई दिल्ली
बीएसएनएल के इतिहास का एक और खास दिन नजदीक आ रहा है। शनिवार को बीएसएनएल के 4G नेटवर्क की शुरुआत होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीएसएनएल की 4G स्टैक का शुभारंभ करेंगे, जो देशभर में 98 हजार साइटों पर रोलआउट होगा। बीएसएनएल 4जी इसलिए भी खास है, क्योंकि यह पूरी तरह से स्वदेशी तकनीक पर तैयार हुआ है। अब भारत दुनिया का पांचवां ऐसा देश बन जाएगा जो 4G से जुड़े सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर को खुद बना सकता है और सप्लाई कर सकता है। सर्विस के लॉन्च होते ही भारत के सभी टेलिकॉम ऑपरेटर 4G से लैस हो जाएंगे। जियो, एयरटेल, वीआई जैसी कंपनियां पहले से ही 4G और 5G नेटवर्क पर हैं।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया पोस्ट
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस संबंध में एक पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा- भारत की दूरसंचार यात्रा में एक ऐतिहासिक छलांग। बीएसएनएल के 25 साल पूरे होने के अवसर पर शनिवार को प्रधानमंत्री दो ऐतिहासिक इनिशिएटिवप को अनवील करेंगे। उन्होंने लिखा है कि बीएसएनएल 4G स्टैक का का नेशनवाइड रोलआउट कल 98 हजार साइटों पर किया जाएगा। इसके अलावा देश में 4G नेटवर्क की शुरुआत की जाएगी। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लिखा है कि बीएसएनएल 4जी से देश का कोई कोना अछूता नहीं रहेगा।
TCS ने इंटीग्रेट करवाया पूरा सिस्टम
बीएसएनएल 4जी के रोलआउट में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का भी अहम रोल है। रिपोर्ट के अनुसार, 4जी के लिए कोर नेटवर्क को सी-डॉट यानी सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलिमैटिक्स ने तैयार किया है। रेडियो एक्सेस नेटवर्क को तेजस नेटवर्क ने डेवलप किया है और पूरे सिस्टम को टीसीएस ने इंटीग्रेट किया है।
5G में हो सकेगा अपग्रेड
प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों के मुकाबले में बीएसएनएल 4जी लॉन्च करने में भले पीछे रह गई हो, लेकिन 5जी में वह बराबर की टक्कर दे सकती है। रिपोर्ट्स के अनुसार, बीएसएनएल के 4जी नेटवर्क को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि इसे आसानी से 5जी में अपग्रेड किया जा सकेगा। बीएसएनएल इस साल के आखिर तक दिल्ली और मुंबई से अपनी 5जी सेवाएं शुरू कर सकती है। बीएसएनएल 4जी रोलआउट का फायदा उसके 9 करोड़ से ज्यादा वायरलैस सब्सक्राइबर्स को मिलने की उम्मीद है। कई यूजर्स जिन्होंने मोबाइल नेटवर्क और इंटरनेट कनेक्टिविटी की वजहों से बीएसएनएल का साथ छोड़ा, वह भी वापस लौट सकते हैं, क्योंकि सरकारी कंपनी के रिचार्ज प्लान, प्राइवेट कंपनियों से सस्ते हैं।