पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 10 साल पूरे

नई दिल्ली

PM नरेन्द्र मोदी मन की बात के जरिए आज देश की जनता से मुखातिब हुए। पीएम मोदी के मन की बात का यह 114वां एपिसोड है। लोगों को संबोधित करते हुए PM मोदी ने कहा, “इस महीने एक और महत्वपूर्ण अभियान के 10 साल पूरे हुए हैं। इस अभियान की सफलता में देश के बड़े उद्योगों से लेकर छोटे दुकानदारों तक का योगदान शामिल है। प्रधानमंत्री ने कहा कि त्योहारी सीजन शुरू होने वाला है। मैं देश की जनता से अपील करता हूं कि ‘मेड इन इंडिया’ प्रोडक्ट ही खरीदे।

मोदी ने आगे कहा कि आज मुझे ये देखकर बहुत खुशी मिलती है कि गरीब, मध्यम वर्ग और MSMEs को इस अभियान से बहुत फायदा मिल रहा है। त्योहारों के इस मौसम में आप फिर से अपना पुराना संकल्प भी जरूर दोहराइए। कुछ भी खरीदेंगे, वो Made In India ही होना चाहिए। कुछ भी गिफ्ट देंगे, वो भी, Made In India ही होना चाहिए।

ये भी पढ़ें :  पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान अस्पताल से हुए डिस्चार्ज, स्वास्थ्य में हुआ सुधार

बता दें कि ”मन की बात’ की यात्रा को 10 साल पूरे हो रहे हैं। 10 साल पहले ‘मन की बात’ का प्रारंभ 3 अक्टूबर को विजयादशमी के दिन हुआ था। ये पवित्र संयोग है, कि इस साल 3 अक्टूबर को जब ‘मन की बात’ के 10 वर्ष पूरे होंगे, तब नवरात्रि का पहला दिन होगा।

ये भी पढ़ें :  हरियाणा विधानसभा चुनावों के बीच JJP- ASP इस प्रत्याशी पर हमला, बाइक सवार 4 लोगों ने पर किया अटैक, गाड़ी के तोड़े शीशे

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘मन की बात’ की इस लंबी यात्रा के कई ऐसे पड़ाव हैं, जिन्हें मैं कभी भूल नहीं सकता। इस कार्यक्रम के करोड़ों श्रोता हमारी इस यात्रा के ऐसे साथी हैं, जिनका मुझे निरंतर सहयोग मिलता रहा। देश के कोने-कोने से उन्होंने जानकारियां उपलब्ध कराई। इसके श्रोता ही इस कार्यक्रम के असली सूत्रधार हैं। उन्होंने कहा कि मेरा मन भी तभी गर्व से भर जाता है, जब मैं ‘मन की बात’ के लिए आई चिट्ठियों को पढ़ता हूं। हमारे देश में कितने प्रतिभावान लोग हैं, उनमें देश और समाज की सेवा करने का कितना जज्बा है। वो लोगों की निस्वार्थ भाव से सेवा करने में अपना पूरा जीवन समर्पित कर देते हैं। उनके बारे में जानकार मैं ऊर्जा से भर जाता हूं।

ये भी पढ़ें :  डेंगू अपने पंख पसार रहा, करनाल में अब तक डेंगू के 327 मामले आए, सामने स्वास्थ्य विभाग की टीम अलर्ट

पीएम मोदी ने कहा कि ‘मन की बात’ की ये पूरी प्रक्रिया मेरे लिए ऐसी है, जैसे मंदिर जा करके ईश्वर के दर्शन करना। ‘मन की बात’ की हर बात को, हर घटना को, हर चिट्ठी को मैं याद करता हूं, तो ऐसे लगता है जैसे मैं ईश्वर रूपी जनता जनार्दन के दर्शन कर रहा हूं।

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment