‘धर्म’जयगढ़ पहुंचे CM साय, मंच से प्रबल प्रताप जूदेव ने की मांग, धर्मांतरण रोकने बने कड़ा कानून, ‘जब तक मेरे शरीर में प्राण हैं..’ लव जिहाद, गौ हत्या नहीं होने देंगे

 

उर्वशी मिश्रा, रायपुर 

छत्तीसगढ़ के धर्मजयगढ़ में गुरुवार को आयोजित संस्कृति गौरव महासम्मेलन में सांस्कृतिक वैभव और आध्यात्मिक ऊर्जा का अनोखा संगम देखने को मिला। इस दौरान हिंदू कुलतिलक और धर्मांतरण के विरुद्ध शंखनाद कर हिन्दुओं को उनकी महान संस्कृति से जोड़े रखने वाले स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव जी को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय समेत कार्यक्रम में उपस्थित सभी दिग्गजों ने नमन किया।

धर्मजयगढ़ में आयोजित इस भव्य समारोह में अखिल भारतीय घर वापसी प्रमुख प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने मंच से हिंदुओं के हित में कार्य करने हेतु मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आभार व्यक्त किया। साथ ही मांग करते हुए कहा कि हमें विश्वास है धर्मांतरण को रोकने के लिए छत्तीसगढ़ में एक सख्त कानून बनेगा, जिससे धर्मांतरण पर करारा प्रहार हो। इस दौरान प्रबल प्रताप सिंह जूदेव की मांग का लोगों ने जमकर समर्थन किया।

ये भी पढ़ें :  छत्तीसगढ़-बिलासपुर के जिला अधिवक्ता संघ ने ली शपथ, सीएम साय ने की नए सामुदायिक भवन की घोषणा

 

CM ने किया ‘कुमार साहब’ को नमन

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय समेत अनेक संत-महात्मा, जनप्रतिनिधि और हजारों श्रद्धालु उपस्थित रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सेवा और संस्कृति के संरक्षण के लिए स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव के द्वारा किए गए काम को याद कर उन्हें नमन किया।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि जूदेव जी केवल एक प्रखर राष्ट्रवादी ही नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ की अस्मिता और सांस्कृतिक पहचान के प्रहरी थे। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय जूदेव जी द्वारा प्रारंभ किए गए घर वापसी अभियान एक ऐतिहासिक सामाजिक आंदोलन बना, जिसने हजारों लोगों को उनकी मूल सनातन परपंरा से पुनः जोड़ा।

ये भी पढ़ें :  भारत में सबसे अधिक शराब पीने वाले राज्य कौन से हैं?

 

गरजे प्रबल, घर वापसी कराते रहेंगे

मंच से सभा को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय घर वापसी प्रमुख प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने कहा कि मेरे पिता द्वारा प्रारंभ किए गए घर वापसी अभियान को हम बढ़ा रहे हैं ये हमारे लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने बताया कि हाल ही में सक्ती में 35 धर्मांतरित परिवार की घर वापसी हमने कराई और उनके पूर्वजों से जोड़ने का काम हमने किया। उन्होंने विश्वास दिलाया कि जब तक मेरे शरीर में प्राण है, मैं सांस ले रहा हूं घर वापसी अभियान के जरिए मैं ये काम करता रहूंगा। प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने मांग की कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मैं मांग करता हूं कि धर्मांतरण को रोकने एक बड़ा कानून हम जाएं, ताकि धर्मांतरण को खत्म किया जा सके। उन्होंने कहा कि जनजातीय क्षेत्रों में होने वाले लव जिहाद, गौहत्या जैसी घटनाओं को रोकने हम सबको काम करना होगा, इसमें मुख्यमंत्री हमारे साथ हैं।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment