प्रकाश आंबेडकर का दावा, शरद पवार ने दुबई में अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद से मुलाकात की थी

मुंबई
 महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है। महायुति और महाविकास अघाड़ी में अभी तक सीट बंटवारा नहीं हुआ है। इस बीच शरद पवार पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं जबकि चुनाव कुछ ही दिन दूर हैं। महाराष्ट्र के एक बड़े नेता ने चौंकाने वाला दावा किया है कि शरद पवार ने दुबई में अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम से मुलाकात की थी। इतना ही नहीं नेता ने यह भी कहा है कि जब पवार उससे मिले थे तो उसको एक सोने का हार भी दिया था। आइए जानते हैं कि वास्तव में यह आरोप किसने लगाया?

किसने दिया बयान?
वंचित बहुजन अघाड़ी के प्रमुख प्रकाश आंबेडकर (Prakash Ambedkar) ने मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आयोजित की। इसमें प्रकाश आंबेडकर ने कहा कि शरद पवार 1988-91 में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री थे। उनमें से एक लंदन की यात्रा थी। वहां से वे कैलिफोर्निया चले गये। वे वहां दो दिन रुके, जिनसे उनकी मुलाकात हुई। उन्हें इसका खुलासा करना चाहिए। शरद पवार कैलिफोर्निया से लंदन वापस आए। दो दिन लंदन में रुके। वहां से वह दुबई गए और दुबई में एयरपोर्ट पर उनकी मुलाकात दाउद इब्राहिम से हुई। वंचित बहुजन अघाड़ी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दावा किया है कि उन्हें वहां सोने का हार दिया गया।

ये भी पढ़ें :  चुनावी बिगुल...नामांकन दाखिल करने का आज आखिरी दिन, कई चर्चित चेहरे हैं चुनावी मैदान में, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

प्रकाश आंबेडकर ने पूछे सवाल
1988-91 के दौरान शरद पवार मुख्यमंत्री थे। इसलिए वे केंद्र सरकार की अनुमति के बिना दौरे पर नहीं जा सकते। क्या तब केंद्र सरकार ने उन्हें कैलिफोर्निया बैठक में भाग लेने की अनुमति दी थी? अगर शरद पवार को उस वक्त केंद्र सरकार ने इजाजत दी थी तो क्या उन्हें दुबई जाकर दाउद इब्राहिम से मिलने की इजाजत दी गई थी? और क्या उन बैठकों की सूचना केंद्र सरकार को दी गई? ऐसे सवाल प्रकाश अंबेडकर ने पूछे।

ये भी पढ़ें :  फडणवीस और नाना पटोले भी इसी क्षेत्र से लड़ेंगे चुनाव, महाराष्ट्र की सत्ता का द्वार तो 62 सीटों वाला विदर्भ ही खोलेगा

चीन को लेकर भी बोले वीबीए प्रमुख
वीबीए प्रमुख ने कहा कि डॉ बाबा साहेब आंबेडकर ने 1954 में बताया था कि चीन विस्तारवादी है। अगर हम अपनी सुरक्षा करने की स्थिति में नहीं हैं तो चीन हम पर हमला कर सकता है। केंद्र सरकार ने बाबा साहेब की इस बात को नहीं माना। आंबेडकर ने कहा है कि इसका परिणाम आज हम सब देख रहे हैं। एक तरफ अमेरिका, कनाडा और भारत के बीच अंदरूनी खींचतान चल रही है। दूसरी ओर आंबेडकर ने यह भी संदेह जताया कि आने वाले समय में इजरायल और फिलिस्तीन के बीच संघर्ष बढ़ेगा। फिलिस्तीन और इजराइल के बीच संघर्ष जारी है।

ये भी पढ़ें :  हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने कहा- 'दुनिया बातों से नहीं बल्कि कर्म से नापती है', दी नसीहत

शरद पवार गुट से कोई प्रतिक्रिया नहीं
उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारी केंद्र सरकार अंदर से इजराइल के साथ है और बाहर से फिलिस्तीन के साथ है। आंबेडकर ने कहा कि आज भारत की स्थिति 1990-2000 जैसी दिखती है। उधर, प्रकाश आंबेडकर के दावों पर शरद पवार उनकी पार्टी एनसीपी (एसपी) की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

Share

Leave a Comment