रायपुर में टमाटर और बर्फ से मनाया गया प्री होली सेलिब्रेशन, नौजवानों के साथ ही बुजुर्गों ने भी जमकर खेली होली

 

नेहा शर्मा, रायपुर, 06 मार्च, 2023

रायपुर। हर क्षेत्र में अलग अलग तरह से होली का त्यौहार मनाया जाता है। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में इन दिनों प्री होली सेलिबे्रशन चल रहा है। जहां युवक, युवतियों, महिलाएं और बुजुर्ग भी जमकर होली की उत्सुकता देखने को मिल रही है। लोग अपना तनाव भूलकर होली की मस्ती में झूम रहे हैं, गा रहे हैं। बीते रविवार को वीआइपी रोड स्थित एक निजी फार्म हाऊस में प्री होली सेलिब्रेशन स्नो और टोमैटो फेस्ट में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला है।

जहां रायपुर के युवक युवतियां, बच्चे और उनके माता-पिता बर्फ, टमाटर एक दूसरे पर फेंककर और गुलाल के रंग में सराबोर नजर आए। वहीं बॉलीवुड और होली के कई गीतों पर डीजे की धुन और नगाड़े की थाप पर जमकर थिरकते नजर आए। इस अवसर पर 12 हजार किलो बर्फ और 10 हजार किलो टमाटर के साथ ही 500 किलो से ज्यादा हर्बल गुलाल की व्यवस्था की गई थी। युवक युवतियों ने अपने दोस्त और परिजनों के साथ इस अवसर का खूब आनंद उठाया।

ये भी पढ़ें :  CM विष्णुदेव साय ने आज से देशभर में लागू हो रहे नवीन कानूनों पर आधारित पुस्तक का किया विमोचन, बोले- वर्षों पुराने अंग्रेजी कानूनों की जगह लेंगे नए कानून

आपको बताते चलें कि दोपहर 12 बजे से शुरू हुआ कार्यक्रम शाम पांच बजे तक चला। इस दौरान सभी ने खूब मस्ती की। यह कार्यक्रम राजधानी में पिछले दो साल से यह किया जा रहा है। शहर के युवक-युवतियां और परिवार के लोग यहां आकर होली सेलिब्रेट करते हैं। टमाटर होली के अलावा यहां गुलाल की होली, तो कहीं फॉग की होली, तो कहीं रंगों की होली के लिए अलग-अलग सेक्शन बने हुए थे। सिर्फ यही नहीं, खाने की भी काफी अच्छी व्यवस्था की गई थी। कपड़े बदलने के लिए अलग से वॉशरूम की भी व्यवस्था बनाई गई। चार्जेर्स की बात की जाए तो लड़कियों को ₹1000 और लड़कों को ₹1200 रुपये के पास दिए गए।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment