Madhyapradesh : सीएम शिवराज ने कन्यापूजन और महिलाओं का सम्मान कर लाडली बहना योजना का शुभारंभ किया

 

 

न्यूज़ डेस्क, न्यूज राइटर, 05 मार्च, 2023

 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जंबूरी मैदान में रविवार को महत्वाकांक्षी लाड़ली लक्ष्मी योजना के बाद लाड़ली बहना योजना का शुभाारंभ किया। इससे पहले सीएम मंच से उतरकर महिलाओं पर पुष्पवर्षा कर उनका अभिवादन किया। इसके बाद सीएम ने कन्यापूजन- महिलाओं का सम्मान कर दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश में महिला सशक्तिकरण का नया अध्याय शुरू हो रहा है।सीएम ने रिपोर्ट का बटन दबाकर लाडली बहना योजना और योजना के थीम सॉन्ग लांच किया।

ये भी पढ़ें :  Breaking : पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने फिर दोहराई हिंदू राष्ट्र की मांग...इस बार दिया बड़ा बयान

बता दें शिवराज सरकार प्रदेश की बहनों को लाडली बहना योजना के तहत हर माह एक हजार रुपए देंगी। यह राशि हर माह की 10 तारीख को बहनों के खाते डाली जाएगी। लाड़ली बहना योजना को लेकर सांस्कृति कार्यक्रम से बहनों को आर्थिक रूप से मजबूत होने का संदेश दिया गया। सीएम ने मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के ब्रोशर और योजना पर आधारित लघु फिल्म का विमोचन किया।

 

1 लाख महिलाएं कार्यक्रम में पहुंची 

जंबूरी मैदान पर कार्यक्रम में भाग लेने के लिए अलग-अलग जिलों से करीब 1 लाख महिलाएं पहुंची है। इसमें  शौर्यादल, स्व-सहायता समूह, जन अभियान परिषद से जुड़ी महिलाएं और महिला जनप्रतिनिधि सहित प्रदेशभर से एक लाख महिलाएं कार्यक्रम स्थल पर पहुंची हैं।

ये भी पढ़ें :  'C-295 एयरक्राफ्ट की ये फैक्ट्री नए भारत के नए वर्क कल्चर को दिखाती है', वडोदरा में बोले PM मोदी

 

यह महिलाएं होगी पात्र  

– विवाहिता, विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता बहनें होंगी पात्र
– परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपए से अधिक न हो।
– लाड़ली बहना योजना से महिलाओं का होगा सशक्तिकरण
– बहनों को मिलेगा आर्थिक बल, बहनें बनेंगी समृद्ध और सशक्त
– बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण में सुधार कर सकेंगी बहनें
– ग्राम पंचायत, वार्ड एवं आंगनवाड़ी केंद्रों में शिविर लगा कर भरे जाएंगे योजना के आवेदन-पत्र

ये भी पढ़ें :  यात्रा को आसान बनाना भारत की एक बड़ी प्राथमिकता हैः मोदी

यह दस्तावेज जरूरी

महिलाओं के पास समग्र आईडी, परिवार की समग्र आईडी और आधार कार्ड होना जरूरी है।

कब क्या होगा

– 5 मार्च 2023 से योजना की शुरुआत
– 30 अप्रैल 2023 तक कर सकेंगे योजना के लिए आवेदन
– 31 मई 2023 को योजना के लाभार्थियों की अंतिम सूची जारी होगी।
– 10 जून 2023 से योजना का लाभ मिलना शुरु हो जाएगा।
–  हर महीने की 10 तारीख को बहनों के खाते में पहुंचेगी राशि।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment