राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भारत के मुख्य न्यायाधीश के परामर्श से छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में दो नए अतिरिक्त न्यायाधीशों की नियुक्ति की

ब्यूरो रिपोर्ट, न्यूज राइटर, नई दिल्ली, 12 अगस्त 2024

नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भारत के मुख्य न्यायाधीश के परामर्श से छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के दो अतिरिक्त न्यायाधीशों की नियुक्त की। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अधिवक्ता बिभू दत्त गुरु और अमितेंद्र किशोर प्रसाद को छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीशों के रूप में नियुक्ति दी।

केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने इस नियुक्ति की जानकारी दी और नए न्यायाधीशों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट में लिखा, “राष्ट्रपति ने भारत के मुख्य न्यायाधीश के परामर्श के बाद संविधान द्वारा दी गई शक्ति का प्रयोग करते हुए छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में दो अतिरिक्त न्यायाधीश की नियुक्ति की।” उन्होंने आगे लिखा कि, “अधिवक्ता बिभू दत्त गुरु और अमितेंद्र किशोर प्रसाद को अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। मैं उन्हें अपनी शुभकामनाएं देता हूं”

ये भी पढ़ें :  आयुष्मान पैकेज दरों को पुनर्निर्धारित करने की मांग को लेकर आईआईएम के प्रतिनिधिमंडल ने स्वास्थ्यमंत्री से मुलाकात की

मालूम हो कि, दोनों नए जज का नाम बार कोटे से तय किया गया है। सीजेआई ने दोनों जजों की नियुक्ति के लिए राष्ट्रपति से अनुशंसा की थी। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment