प्रेस कांफ्रेंस : कांग्रेस मीडिया के प्रमुख पवन खेड़ा ने PM नरेंद्र मोदी पर जमकर साधा निशाना, भाजपा और अडानी के सम्बंधों पर उठाये सवाल, पोस्टर का किया विमोचन

रविश अग्रवाल, न्यूज़ राईटर, रायपुर, दिनांक 12 अक्टूबर, 2023

कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में कांग्रेस मीडिया के प्रमुख पवन खेड़ा ने नरेंद्र मोदी पर जमकर साधा निशाना उन्होंने भाजपा को वोट देने को लेकर एक पोस्टर का विमोचन किया जिसमें वीवी पैड कमल के बटन दबाने से अडानी निकलेगा को लेकर प्रधानमंत्री को घेरते नजर आए।

देखिये विमोचन पोस्टर:

ये भी पढ़ें :  चलाबो भौंरा, चढ़बो गेड़ी, सब ल हैप्पी हरेली..हरेली में खुशियां बिखरेंगी मुख्यमंत्री निवास में, आयोजन की तैयारी का उत्साह जोरशोर से
Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment