लोक निर्माण विभाग की लापरवाही से जनता है परेशान,मुख्य मार्ग में जानलेवा गड्ढे दे रहे है दुर्घटना को निमंत्रण

रविश अग्रवाल,न्यूज़ राईटर,रायपुर,दिनाँक 03अक्टूबर2023

लोक निर्माण विभाग संभाग रामानुजगंज के अंतर्गत करोड़ों रुपए के सड़क निर्माण सहित अन्य कार्य चल रहे हैं परंतु पीडब्लूडी विभाग के अधिकारियों की ऐसी लापरवाही एवं अकर्मण्य रवैया है कि रामानुजगंज वाड्रफनगर मुख्य मार्ग पर उड़ो नाला में 10 मीटर आगे पीछे दो जानलेवा गड्ढा हो गया है गड्डो  की गहराई इतनी है कि दो चक्का एवं चार चक्का वाहन चालक की थोड़ी सी भी भूल जानलेवा साबित हो सकती है।

 

गौरतलब है कि रामानुजगंज वाड्रफनगर रोड की स्थिति जर्जर हो गई है कई जगह गड्ढे हो गए हैं जो प्रतिदिन दुर्घटना को आमंत्रित कर रहे हैं एवं प्रतिदिन दुर्घटनाएं करीब-करीब हो रही है। महावीरगंज उड़ो नाला में डामरीकृत रोड पर दो बड़ा गड्ढा हो गया है।

ये भी पढ़ें :  PM Modi in Chhattisgarh : पीएम के स्वागत की तैयारी में जुटी बीजेपी, 7 जुलाई को सभा में जुटेंगे डेढ़ लाख लोग

लोक निर्माण विभाग के अधिकारी इस रास्ते से गए होंगे, वही उनकी नजर भी इस पर पड़ी होगी परंतु न जाने क्यों वह इस गड्ढे को भरवाने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे है। रामानुजनगंज वाड्रफनगर मार्ग में अन्य जगहों पर भी बड़े गड्ढे हैं जिन्हें तत्काल भरवाया जाना आवश्यक है। लुर्गी राइस मिल के पास बड़ा गड्ढा हो गया था, कई महीनो तक वहां गड्ढा बना रहा, कई दुर्घटना हुई जिसके बाद जनप्रतिनिधियों के नाराजगी के बाद गड्ढों को भरा जा सका।

ये भी पढ़ें :  बैंकॉक में स्कूल बस में लगी आग, छात्रों सहित 25 लोगों की जलकर मौत

गड्डो को भरवाने में एक दिन की देरी भी जानलेवा साबित हो सकती है
लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का जनहित कार्यों के प्रति कितनी रुचि है वह महावीरगंज उड़ो नाला में 10 मीटर आगे पीछे दो बड़े गड्ढे को देखकर समझा जा सकता है जिन गड्डो को तत्काल भरवाना चाहिए उन गड्डो को देखने की भी जमात विभाग के अधिकारी नहीं उठा रहे हैं।

 

प्रत्येक वर्ष  करोड़ों रुपए सड़क के रखरखाव में होते हैं खर्च
लोक निर्माण विभाग के द्वारा प्रत्येक वर्ष पीडब्ल्यूडी की सड़क के रखरखाव एवं मरम्मत में करोड़ों रुपए खर्च कर दिए जाते हैं परंतु यह समझ में नहीं आता है कि जो गड्ढा भरवाना अत्यंत आवश्यक है उस गड्ढे को भरवाने में विभाग के अधिकारी तत्परता क्यों नहीं दिखाते।

ये भी पढ़ें :  विष्णुदेव सरकार ने की गौ अभ्यारण की घोषणा, तो बिलासपुर से रायपुर तक निकली...

भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष ललन यादव ने कहा कि महावीरगंज के समीप उड़ो नाला में 10 मीटर आगे पीछे दो बड़े गड्ढे हो गए हैं जो कभी भी जानलेवा साबित हो सकते हैं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को तत्काल इसे भरवाए जाने की आवश्यकता है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment