लोक सेवा आयोग ने जारी किया शेड्यूल : वन विभाग में 211 पदों पर भर्ती, 18 मई से इस दिन तक इंटरव्यू

 

 

उर्वशी मिश्रा, रायपुर, 04 मई, 2023

छत्तीसगढ़ में सरकारी भर्तियों पर लगे रोक के हटने के बाद अब भर्तियां तेज हो गई है। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने अब इंटरव्यू को प्रक्रिया जारी कर दी है। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की तरफ से जारी शेड्यूल में वन सेवा संयुक्त परीक्षा 2020 के इंटरव्यू की डेट की घोषणा की गई है। आगामी 18 मई से 3 जून के बीच इंटरव्यू होगा।

ये भी पढ़ें :  बिजली कंपनी द्वारा पारेषण-वितरण तंत्र में नवीन अधोसंरचना के विस्तार से राज्य में बिजली की निरंतर उपलब्धता की जा रही है सुनिश्चित

211 पदों में होगी भर्ती

बता दें कि वन सेवा संयुक्त परीक्षा 2020 में 211 पदों में भर्ती होनी है। लिखित परीक्षा के आधार पर कुल 635 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। जिसे अब साक्षात्कार के लिए बुलाया है। अभ्यर्थियों का इंटरव्यू दो पालियों में होगा। पहली पाली में सुबह 9 बजकर 30 मिनट से और दूसरी पाली में इंटरव्यू दोपहर दो बजे से निर्धारित दिन दिया जाएगा। इसके लिए अभ्यर्थियों की उपस्थिति पहली पाली में सुबह 8 बजकर 30 मिनट और दूसरी पाली में दोपहर एक बजे तक होनी जरूरी है।

ये भी पढ़ें :  कंस्ट्रक्शन मैनेजमेंट दे सकता हैं आपके करियर को नई दिशा

कोविड नियमों का रखना होगा ध्यान

इंटरव्यू के लिए पहुंचने वाले अभ्यर्थियों को कोविड नियमों का भी ध्यान रखना होगा। कार्यालय परिसर में इंटरव्यू के समय केवल अभ्यर्थियों को ही प्रवेश दिया जाएगा। साथ ही इंटरव्यू देने आ रहे अभ्यर्थियों को फेस मास्क लगाना होगा।और सैनेटाइजर रखना भी जरूरी है। इसके बिना इंटरव्यू में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment