पंजाब की दमदार गेंदबाजी ने चेन्नई को 18 रनों से हराया, चेन्नई सुपर किंग्स की लगातार चौथी हार

नई दिल्ली

आईपीएल 2025 का 22वां मुकाबला पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुल्लांपुर में खेला गया। इस मैच को पंजाब किंग्स ने 18 रन से अपने नाम कर लिया। पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। ऐसे में पंजाब ने 6 विकेट के नुकसान पर 219 रन बना लिए थे। 220 रन के टारगेट का पीछा करते हुए चेन्नई निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 201 रन ही बना पाई। बता दें कि यह सीएसके की इस आईपीएल में लगातार चौथी हार है।

लामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य के तूफानी शतक से पंजाब किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स को 18 रन से हरा दिया। यह चेन्नई सुपर किंग्स की लगातार चौथी हार है। पंजाब किंग्स के 220 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सुपर किंग्स की टीम सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे (69 रन, 49 गेंद, छह चौके, दो छक्के) के अर्धशतक और शिवम दुबे (42) के साथ तीसरे विकेट की उनकी 89 रन की साझेदारी के बावजूद पांच विकेट पर 201 रन ही बना सकी। कॉन्वे ने रचिन रविंद्र (36) के साथ भी पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़े।

ये भी पढ़ें :  पंचकूला में एक बस हादसे का शिकार हो गई, जिसमें स्कूल के बच्चे सवार थे, 15 घायल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

पंजाब किंग्स की ओर से लॉकी फर्ग्युसन सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 40 रन देकर दो विकेट चटकाए। पंजाब किंग्स ने इससे पहले खराब शुरुआत से उबरते हुए छह विकेट पर 219 रन बनाए। आईपीएल इतिहास का संयुक्त रूप से चौथा सबसे तेज शतक जड़ने वाले प्रियांश ने 42 गेंद में नौ छक्कों और सात चौकों से 103 रन की पारी खेली। उन्होंने शशांक सिंह (नाबाद 52) के साथ उस समय छठे विकेट के लिए 34 गेंद में 71 रन की साझेदारी की जब टीम 83 रन पर पांच विकेट गंवाकर संकट में थी।

 प्रियांश आर्या ने 39 गेंद में जड़ा आईपीएल का चौथा सबसे तेज शतक

पंजाब किंग्स (PBKS) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेले गए मैच में प्रियांश आर्या का तूफान देखने को मिला. प्रियांश ने महज 39 गेंदों पर शतक जड़ दिया. अपनी इस पारी में प्रियांश ने 9 छक्के और 7 चौके लगाए.

ये भी पढ़ें :  अतिवर्षा और बाढ़ की स्थिति को देखते हुए अधिकारी-कर्मचारी अवकाश पर नहीं जाए - मुख्यमंत्री डॉ. यादव

जड़ा चौथाा सबसे तेज आईपीएल शतक

24 वर्षीय प्रियांश आर्या ने शतक जड़कर कई कीर्तमान अपने नाम कर लिए हैं. आईपीएल में सबसे तेज शतक (गेंदों के हिसाब से) लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में वो संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर हैं. इस लिस्ट में टॉप पर क्रिस गेल हैं जिन्होंने 2013 में महज 30 गेंदों पर शतक जड़ा था.

30 गेंद – क्रिस गेल (RCB) 2013
37 गेंद – यूसुफ पठान (RR) 2010
38 गेंद- डेविड मिलर (KXIP) 2013
39 गेंद- ट्रैविस हेड (SRH) 2024
39 गेंद- प्रियांश आर्य 2025*

सबसे तेज शतक जड़ने वाले अनकैप्ड भारतीय बने प्रियांश

इन अनकैप्ड खिलाड़ियों ने आईपीएल में अबतक शतक लगाए हैं.
शॉन मार्श 2008
मनीष पांडे 2009
पॉल वाल्थाटी 2009
देवदत्त पडिक्कल 2021
रजत पाटीदार 2022
यशस्वी जयसवाल 2022
प्रभसिमरन सिंह 2023
प्रियांश आर्य 2025*

ये भी पढ़ें :  पुजारा और रहाणे ने अर्धशतक जड़े, जिससे सौराष्ट्र और मुंबई बढ़त पर, केएल राहुल रहे फ्लॉप

धोनी फिर नहीं जिता सके मैच

220 रनों के जवाब में उतरी सीएसके ने शुरुआत में ही धीमी बल्लेबाजी की. हालांकि, शिवम दुबे और कॉन्वे के बीच अच्छी साझेदारी हुई. लेकिन 16वें ओवर में दुबे का विकेट गिरा. इसके बाद बल्लेबाजी के लिए महेंद्र सिंह धोनी पहुंचे. जब धोनी बल्लेबाजी के लिए आए तो चेन्नई को जीत के लिए 25 गेंदों में 69 रनों की दरकार थी.

धोनी ने लगाए तीन छक्के

धोनी ने 12 गेंदों में 27 रन बनाए. इसमें तीन छक्के भी शामिल हैं. एक चौका भी धोनी ने लगाया. धोनी ने फग्यूसन के  18वें ओवर में दो छक्के लगाए. जबकि अर्शदीप को एक छक्का जड़ा. लेकिन 20वें और आखिरी ओवर में जब जीत के लिए 6 गेंदों में 28 रनों की दरकार थी तब धोनी पहली ही गेंद पर आउट हो गए.

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment