भिलाई में आंधी से बिजली कंपनी के कबाड़ में लगी आग, रेलवे क्रॉसिंग के पास पेड़ गिरने से रेल यातायात प्रभावित

भिलाई

भिलाई तीन स्थित एरिया स्टोर के बाहर पुराने मीटर और ट्रांसफार्मर के कबाड़ में गुरुवार की शाम आग लग गई। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन तेज आंधी के दौरान ही यह आग लगी है। घटना की जानकारी लगते ही बिजली कंपनी के अधिकारियों में हड़कंप मच गया, क्योंकि आग के पास ही 132 केवी क्षमता का सब स्टेशन है। आग पर काबू पाने के लिए जिला अग्निशमन सेवा के वाहन मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने के लिए मशक्कत शुरू की।

ये भी पढ़ें :  आईईडी की चपेट में आकर ASP आकाश राव गिरिपुंजे शहीद, गृहमंत्री विजय शर्मा ने जताया शोक

    आग के पास ही करीब 100 मीटर तक लगातार कबाड़ रखा हुआ है, जिसमें यदि आग फैली तो बड़ी तबाही की स्थिति बन सकती थी। इसलिए आग पर काबू पाना बहुत जरूरी था।
    आग लगने का समय करीब 5:00 बजे बताया जा रहा है। आग पर काबू पाने के लिए पर्याप्त इंतजाम नहीं थे, जिससे आग ने आसपास रखे कबाड़ को भी अपनी चपेट में ले लिया।
    देखते ही देखते आग में से तेज धुआ और आग की लपटे निकलने लगी। जिला अग्निशमन सेवा के वाहनों ने आग पर काबू पाने के लिए पूरी कोशिश की और आग को बुझाने में सफल रहे।

ये भी पढ़ें :  भाजपा ने अपना थीम सॉन्ग घर-घर में कमल खिलाएंगे किया लॉन्च

कुम्हारी में रेलवे क्रॉसिंग के पास पेड़ गिरने से रेल यातायात प्रभावित

    कुम्हारी में स्थित परसदा रेलवे क्रॉसिंग के पास एक बड़ा पेड़ रेलवे के ओवरहेड तार पर गिर गया, जिससे तार टूटकर गिर गया और पेड़ में आग लग गई। यह घटना शाम करीब 4:00 बजे की है।
    पेड़ और तार गिरने से दुर्ग-रायपुर के बीच रेल यातायात पूरी तरह से ठप हो गया। रेलवे की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर लाइन को बंद करने के बाद राहत कार्य शुरू किया।
    शाम 6:10 बजे के करीब दुर्ग से रायपुर की ओर पहली ट्रेन रवाना की गई। धीरे-धीरे स्थिति को सामान्य किया जा रहा है। इस दौरान कई ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर रोक दिया गया था।
    रेलवे की टीम राहत कार्य में जुटी हुई है और जल्द ही रेल यातायात को पूरी तरह से सामान्य करने का प्रयास किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें :  रायपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रायगढ़ के मिलेट कैफे को सराहा.... 9 माह में ही राष्ट्रीय स्तर पर अपनी ख्याति बना चुका है रायगढ़ का मिलेट कैफे

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment