63 वीं राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स में रेलवे की महिला टीम प्रथम, पुरुष टीम दूसरे स्थान पर

बिलासपुर
63 वें राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स (महिला एवं पुरुष) चैंपियनशिप 2024 का आयोजन कर्नाटक के बैंगलोर शहर में  30 अगस्त से 2 सितम्बर, तक किया गया है। इस प्रतियोगिता में भारतीय रेलवे की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए महिला वर्ग में पहला और पुरुष वर्ग में दूसरा स्थान प्राप्त  किया। इस प्रतियोगिता में दोनों वर्गों में प्रतिनिधित्व करने वाली रेलवे की टीम में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के तीन-तीन खिलाड़ी शामिल थे।

ये भी पढ़ें :  छत्तीसगढ़ में गौ-विज्ञान परीक्षा 11 दिसंबर को, अव्वल आने पर मिलेगा 51 हजार इनाम

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की इन पुरुष खिलाडियों में फ्लोरेंस बरला ने 400 मीटर में स्वर्ण पदक, रितेश ओहरे किरन ने 1500 मीटर में स्वर्ण पदक, रवि ने हैमर थ्रो में स्वर्ण पदक प्राप्त किया गया। इसी प्रकार महिला खिलाडियों में दीक्षा ने 1500 मीटर में रजत पदक, योगिता ने गोला फेंक में कांस्य पदक, अभिलाष सक्सेना ने गोला फेंक में रजत पदक प्राप्त किया गया।

ये भी पढ़ें :  Video…CM साय ने व्यक्त की तुषार की मृत्यु पर संवेदना, डिप्टी CM साव का भांजा था तुषार, BJYM में थी ज़िला महामंत्री के तौर पर ज़िम्मेदारी

भारतीय रेलवे के साथ ही दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा हमेशा से खेल एवं खिलाडि?ों को प्रोत्साहन दिया जाता रहा है। इसी का परिणाम है कि महिला एवं पुरुष खिलाडि?ों ने देश के साथ ही दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का भी नाम रौशन किया है। इसके साथ ही साथ दक्षिण पूर्व रेलवे की अन्य खिलाडि?ों ने भी विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अपनी छाप छोड़ी है।

ये भी पढ़ें :  बढ़ती लू और गर्मी से बचाव के लिए CM भूपेश बघेल ने अधिकारियों को दिए निर्देश… कहा- बारिश में देरी से किसानों को ना हो नुकसान

भारतीय रेलवे की टीम एवं उसमें शामिल दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के खिलाडि?ों को उनके शानदार प्रदर्शन एवं उपलब्धि पर महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे एवं अधिकारियों द्वारा बधाई दी गई है तथा भविष्य में और भी बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया गया।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment