शिवानी शेरके, न्यूज राइटर, रायपुर, 27 जुलाई 2024
रायपुर। राजधानी में बंटी बबली गैंग ने रायपुर वासियों को करीब एक करोड़ का चूना लगाया है, बताया जा रहा है कि कौशल्या विहार स्थित आरडीए कॉलोनी में स्वतंत्र मकान दिलाने के नाम पर 1 या दो नहीं बल्कि 32 लोगों को चुना लगाया है।
बता दे कि पीड़ितों ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है, शिकायत के बाद बंटी बबली की तलाश तेजी से कर रहे है यह मामला टिकरापारा थाना का है।
Share