रायपुर ब्रेकिंग : यात्रियों को बड़ा झटका रेलवे ने छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 72 ट्रेनों को किया रद्द, ट्रेनों का परिचालन बहाल करने कांग्रेस सौंपेगी ज्ञापन 

संगीता शर्मा, न्यूज राइटर, रायपुर, 3 अगस्त 2024

रायपुर। रेल्वे ने छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 72 ट्रेनों को रद्द कर दिया है, जिससे यात्रियों को कई परेशानियों का सामना करना पड रहा है, वहीं ट्रेनों का परिचालन बहाल करने कॉंग्रेस रेलमंत्री के नाम से आज सभी जिलों में ज्ञापन सौंपा जाएगा।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सभी जिला अध्यक्षों को निर्देश दिया। रेलमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर प्रदर्शन कांग्रेस नेता करेंगे, रायपुर में भी आज DRM को ज्ञापन सौंपा जायगा।

ये भी पढ़ें :  छत्तीसगढ़-बेमेतरा में पुलिसकर्मी को वाहन से रौंदने की कोशिश, तीन नाबालिग सहित पांच आरोपी पकड़े

रक्षाबंधन का त्योहार लोगों के लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होता है। इस मौके पर लोग अपने घर जाते हैं। अगर छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं और ट्रेन के जरिए सफर करना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए जरूरी साबित हो सकती है। बता दें कि रेलवे ने कई ट्रेने रद्द कर दी है।

अगस्त के दूसरे सप्ताह में कई रेल गाडिय़ां बेपटरी रहेंगी। रेलवे ने नागपुर रूट की एक्सप्रेस और पैसेंजर गाडिय़ों को 4 से 19 अगस्त तक रद्द कर दिया है। इससे त्योहारी सीजन में यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। अधोसंरचना विकास के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर रेल मंडल के राजनांदगांव-कलमना रेलखंड के बीच में तीसरी लाइन को कलमना रेलवे स्टेशन से जोडने का कार्य के लिए इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाना है।

ये भी पढ़ें :  Modi Sarname Case : मानहानि मामले में राहुल गांधी की सजा रहेगी बरकरार, गुजरात HC का फैसला

वहीं, इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग कार्य में प्री-नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य 4 से 13 अगस्त तक और नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य 14 से 19 अगस्त तक किया जाएगा। राजनांदगांव-नागपुर तीसरी रेल लाइन परियोजना के अंतर्गत 228 किलोमीटर तीसरी रेल लाइन का निर्माण 3540 करोड़ रुपए की लागत से किया जा रहा है। इस कार्य के कारण लगभग 72 एक्सप्रेस और पैसेंजर यात्री रेल गाड़ियां रद्द रहेंगी। कुछ गाड़ियों को पहले समाप्त व रवाना किया जाएगा।

ये भी पढ़ें :  छत्तीसगढ़-सुकमा में जादू-टोने के शक में ग्रामीण की हत्या, नक्सली घटना दिखने पर दो आरोपी गिरफ्तार

ये प्रमुख ट्रेनें, जिनसे बढ़ेगी यात्रियों की परेशानी 

बिलासपुर-नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस, हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस, हावड़ा-मुंबई गीतांजली एक्सप्रेस, कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment