रायपुर ब्रेकिंग : कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट पहुंचे रायपुर, बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर आयोजित विधानसभा घेराव में होंगे शामिल

उर्वशी मिश्रा, न्यूज राइटर, रायपुर, 24 जुलाई 2024

रायपुर। कॉंग्रेस प्रभारी सचिन पायलट विधानसभा घेराव के सिलसिले में आज रायपुर पहुचे। बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर आयोजित विधानसभा घेराव में सचिन पायलट शामिल होंगे।

बताया जा रहा है कि समूचे प्रदेश से कांग्रेस के कार्यकर्ता विधानसभा का घेराव करेंगे। सचिन पायलट ने कहा कि चुनाव के समय किए वादे पूरा नहीं करना अलग बात है और अपराध बढ़ना अलग बात है, रोज घटनाएं घट रही हैं अपराध बढ़ रहा है।

ये भी पढ़ें :  छत्तीसगढ़-रायपुर के राजभवन में आज 55 शिक्षक होंगे सम्मानित, राज्यपाल देंगे तीन को राज्य स्तरीय पुरस्कार

उन्होनें कहा कि इस प्रकार की घटनाएं जो पहले प्रदेश में नहीं होती थी वह हो रही है। सरकार का ध्यान शासन करने में नहीं है बल्कि विपक्ष को टारगेट करने का है

केंद्र के बजट को लेकर कहा

हमारा बिहार और आंध्र प्रदेश के लोगों से कोई विरोध नहीं है। दो राज्यों को सब कुछ देकर अन्य राज्यों के साथ धोखा हुआ है।

ये भी पढ़ें :  रायपुर : भारत को वैश्विक मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने के लिए योजनाबद्ध हो रहा कार्य : वित्त मंत्री चौधरी

छत्तीसगढ़ में 11 सीट हैं भाजपा को बहुमत मिला लेकिन छत्तीसगढ़ राज्य को इस बजट में क्या मिला ढूंढे नहीं मिलता

प्रदर्शन के लिए मंच बनाने से रोकने को लेकर कहा

लोकतंत्र में धरना करना प्रदर्शन करना हमारा अधिकार है दायित्व है। एक कंस्ट्रक्टिव विपक्ष होने के नाते तो हमें आने से रोका जा रहा है। फर्जी मुकदमे किए जाते हैं चाहे युवा कांग्रेस हो या कांग्रेस हो सभी को टारगेट किया जाता है

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment