रायपुर ब्रेकिंग : रायपुर के तेलीबांधा में कारोबारी के शूटआउट मामले में 3 और आरोपियों को गिरफ्तार कर रायपुर पहुंची सायबर टीम

शिवानी शेरके, न्यूज राइटर, रायपुर, 23 जुलाई 2024

रायपुर। जिले के तेलीबांधा में कारोबारी के शूटआउट मामले मे 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिसके चलते साइबर टीम रायपुर पहुची।

जानकारी के अनुसार पता चला कि वारदात का मुख्य सरगना अमनदीप बाल्मिकी उर्फ अम्मू समेत लक्ष्मण दास बाजीगर,रवि कुमार सेन को ट्रांजिट रिमांड पर पुलिस टीम रायपुर लेकर पहुचे।

ये भी पढ़ें :  मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बालोद जिले को दी 173 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों की सौगातें

सभी आरोपियों से पूछताछ में पुलिस की पूरी टीम पहुची। बता दे कि झारखंड से गिरफ्तार कर के 3 शातिर आरोपियों को जेल भेजा गया।

तेलीबांधा थाना में हत्या का प्रयास और आर्म्स एक्ट के तहत FIR दर्ज किया गया है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment