उर्वशी मिश्रा, न्यूज़ राइटर, रायपुर, 21 जुलाई 2024
रायपुर। गृहमंत्री विजय शर्मा ने बयान दिया, वे नक्सलियों पर कार्रवाई और प्रदेश की कानून व्यवस्था की जानकारी दी कहा की देशभर में नक्सलवाद एक बड़ी समस्या हैं
गृहमंत्री विजय शर्माने कहा 6 महीने में विष्णु देवसाय की सरकार में बड़े काम हुए हैं जैसे 6 माह के भीतर कई नक्सली मारे गए हैं जिसकी संख्या लगभग 150 है. जिसमे आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली करीब 526 है, 633 नक्सलियों कों गिरफ्तार किया गया है कांग्रेस कानून व्यवस्था के नाम पर राजनीति करती है उनके कार्यकाल में जो कार्रवाई नहीं हुई है वह हमारे कार्यकाल में हो रही है. पहले प्रकरणों में FIR नहीं होती थी अब जाकर हो रही है।
Share