रविश अग्रवाल, न्यूज़ राईटर, रायपुर,दिनाँक 17फरवरी2024
छत्तीसगढ़ में लगातार प्रशासन एक्शन मूड में नजर आ रही है इसी कड़ी में रायपुर पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा पुलिस कर्मियों को लेकर सख्त निर्देश जारी किया गया है जिसके अनुसार समस्त पुलिसकर्मियों को दो पहिया वाहन चलाने के लिए हेलमेट का प्रयोग करना अनिवार्य होगा।साथ ही चार पहिया वाहन चलाते वक्त सीट बेल्ट भी लगाना आवश्यक किया गया है। कोई अफसर या पुलिसकर्मी यातायात नियमों का उल्लंघन करते पाए जाएंगे तो उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू करने के निर्देश दिया गया।
ट्रैफिक व्यवस्था की बात करें तो लगातार या देखने में आता है कि जो पुलिसकर्मी लोगों को नियम की बातें करते है वही पुलिसकर्मी और अधिकारी हर तरह से यातायात के नियमों को तोड़ते नजर आते हैं चाहे वह बात की जाए तीन सवारी वाहन या फिर हेलमेट या फिर सीट बेल्ट ऐसे अधिकारियों पर ऐसे पुलिसकर्मियों पर इस प्रकार का यह आदेश कहीं ना कहीं जनता के लिए एक सकारात्मक पहलू है ताकि हर तरह से यातायात व्यवस्था को दुरुस्त किया जा सके