रायपुर पुलिस का धुआँधार एक्शन..घटना से पहले बदमाशों पर शिकंजा, 60 बदमाश आए पुलिस की गिरफ़्त में

स्टेट डेस्क, रायपुर

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में गणेश भगवान की झाँकी के दौरान रायपुर पुलिस द्वारा ताबड़तोड़ कार्यवाही हुई है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर डॉ. संतोष कुमार सिंह द्वारा जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों एवं एसीसीयु के अधिकारियों/कर्मचारियों को गणेश विसर्जन झांकी को इंसीडेंट फ्री एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने हेतु गुंडा-बदमाशों,आपराधिक एवं शरारती तत्वों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे।

ये भी पढ़ें :  Bharat Bandh Raipur : आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति की तरफ आज देशभर में बंद का ऐलान...रायपुर में भारत बंद का कितना असर? जानिये

निर्देशानुसार वरिष्ठ अधिकारियों के पर्यवेक्षण में जिले के थाने/चौकियों एवं एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट के संयुक्त स्टॉफ की 10 विशेष टीम गठित कर उन्हें गणेश विसर्जन झांकी गुजरने वाले मार्ग के शहर के मुख्य चौक चौराहों, संवेदनशील क्षेत्रों,अंदर के तंग गलियों, अपराध की दृष्टि से संवेदनशील जगहों पर तैनात कर उन्हें आपराधिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने व सख्त कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया था। जो गणेश विसर्जन झांकी के दौरान विशेष टीम के द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों पर बारीकी से नज़र रखते हुए उन्हें चिन्हित कर उनकी तलाशी ली गई जिनके कब्जे से चाकू,रेजर ब्लेड,पेचकस,चाकूनुमा रिंग, कैची इत्यादि बरामद कर उन्हें अग्रिम कार्यवाही थाना को सुपुर्द किया गया।

ये भी पढ़ें :  Weather Update : आज भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील होगा ‘मोका’, इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

 

इस दौरान नाबालिक सहित कुल 60 लोगों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट,आबकारी अधिनियम तथा प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्यवाही की गई है, जिसमें थाना पुरानीबस्ती एवम थाना गोलबाजार में आबकारी एक्ट तथा थाना पुरानी बस्ती, कोतवाली, गोलबाजार एवम मौदहापारा में आर्म्स एक्ट के तहत आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही किया गया है।

ये भी पढ़ें :  रामानुजगंज में ABVP कार्यकर्ताओं ने पीएससी चेयरमैन की निकाली शवयात्रा, CGPSC में अनियमितता को लेकर विरोध प्रदर्शन

इस प्रकार गणपति विसर्जन झांकी के इस वृहत आयोजन में रायपुर पुलिस की तत्परता, सजगता तथा त्वरित रिस्पांस से एक इंसिडेंट-फ्री आयोजन में सफलता प्राप्त हुई।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment