रायपुर पुलिस का निजात अभियान: माना के नवोदय विद्यालय में हुआ पुलिस निजात कार्यशाला का आयोजन, एसएसपी संतोष सिंह ने स्कूली छात्रों को नशे से दूर रहने की दिलाई शपथ

हेमंत शर्मा, न्यूज राइटर, रायपुर, 29 अगस्त2024 

राजधानी रायपुर के माना स्थित नवोदय विद्यालय में नशा मुक्ति कार्यशाला का आयोजन किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के दिशानिर्देशन में सीएसपी लंबोदर पटेल के मार्गदर्शन और टीआई भावेश गौतम के नेतृत्व में यह आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा विद्यार्थियो को निजात कार्यक्रम के उद्देश्य को बताते हुए नशा से होने वाले दुष्परिणामो एवं अपराधों की जानकारी दी गई। उन्होंने विद्यार्थियों को नशा से दूर रहकर उचित शिक्षा प्राप्त कर अपने उद्देश्य की प्राप्ति के लिये मार्गदर्शन दिये। एसएसपी ने वहां मौजूद लोगों को नशा नहीं करने की भी शपथ दिलाई।

ये भी पढ़ें :  इस बजट से तय हो गया भारत विश्व का नेतृत्व करेगा :किरण सिंहदेव

वही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दौलत राम पोर्ते ने नशे के कई प्रकारों की जानकारियां दी। उन्होंने नशे से बचने के उपाय बताते हुए एक बेहतर इंसान बनने के लिए प्रोत्साहित किया।

इसके आलावा सामाजिक कार्यकर्ता बी शैलजा साया फाउंडेशन ने अपनी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखते हुये अपने जीवन को सुरक्षित रखने की सलाह दी। उन्होंने बालिकाओं को जीवन मे सफल होने के पांच मूल मंत्र अनुशासन, लक्ष्य, पूर्ण शिक्षा, सुविचार एवं संस्कार

ये भी पढ़ें :  मुख्यमंत्री हिमंत सरमा ने महाकुंभ पर खरगे के बयान को लेकर भड़के, पूछा- क्या हज यात्रा से गरीबी खत्म हो जाएगी

पर पूरा ध्यान लगाते हुए हर दिन कड़ी मेहनत, लगन एवं इमानदारी से समय का सदुपयोग करने के लिए मार्गदर्शन किया। उन्होंने जीवन मे एक अच्छा इंसान बनने को भी प्रेरित किया। माना कैंप क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों से आए विद्यार्थी नशा मुक्ति पर ड्रॉइंग पेंटिंग, रंगोली, नारे एवं वाद विवाद प्रतियोगिता में शामिल हुए। प्रतिभागियों को पुलिस अधिकारियों द्वारा पुरस्कार दिया गया। साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा सामाजिक कार्यकर्ता बी शैलजा साया फाउंडेशन, शिक्षिका श्वेता वी हर्ड फाउंडेशन,पुलिस बाल मित्र रोशना डेविड उड़ान जी एस सोसायटी, वी बी एस राजकुमार समाजसेवी एवं प्राचार्य सुभाष

ये भी पढ़ें :  रामानुजगंज में उत्साह के साथ धार्मिक अनुष्ठान का हुआ सफल आयोजन, बड़ी संख्या में उमड़े श्रद्धालु

माहोबिया को निजात कार्यक्रम में पुलिस विभाग के साथ उल्लेखनीय कार्य करने हेतु प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्त्री पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यशाला को सफल बनाने में माना थाना प्रभारी भावेश गौतम,थाना स्टाफ और नवोदय विद्यालय स्टाफ का पूर्ण सहयोग रहा। इस कार्यशाला में 7 स्कुल के लगभग 2000 विद्यार्थियों, और 95 शिक्षक शामिल हुए।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment