धीरेंद्र शास्त्री से मिले ‘राजा भैया’, गूँजे जयघोष—अगले पड़ाव को निकली सनातन एकता पदयात्रा

मथुरा 
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की 'सनातन एकता पदयात्रा' शुक्रवार सुबह अपने अगले पड़ाव के लिए निकली तो जय…जय श्रीराम का उद्घोष सभी की जुबान पर रहा। हजारों की भीड़ के बीच पहले छोर पर खड़े होकर अंतिम छोर दिखाई नहीं पड़ रहा था। भगवा ध्वज ही लहरा रहे थे। इस दौरान धीरेंद्र शास्त्री से मिलने कुंडा के विधायक और जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया पहुंचे। 

ये भी पढ़ें :  सिंध में लड़की ने जहर देकर मौत की नींद सुलाए परिवार के 13 लोग, नहीं मानी थी बस एक बात

कोसीकलां अनाज मंडी में विश्राम के बाद शुक्रवार सुबह साढ़े नौ बजे पदयात्रा आगे के लिए बढ़ी। यात्रा में भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है। बैंडबाजों के बीच हिंदू हैं हम के जयघोष सुनाई दे रहे हैं। लोग भगवा ध्वज थामे हैं और जयश्री राम के उद्घोष लगा रहे हैं। गांवों से आए जत्थे भजन गाते हुए चल रहे हैं। मार्ग में जगह जगह स्थानीय लोगों ने भंडारे का आयोजन कर रखा है। बता दें कि आज शाम यात्रा का विश्राम छाता में होगा।

ये भी पढ़ें :  मणिपुर सरकार ने पांच जिलों में ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवाओं पर से प्रतिबंध हटाया

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की 'हिंदू एकता पदयात्रा' पिछले सात दिनों से चल रही है। यात्रा को यूपी-हरियाणा बॉर्डर से मथुरा तक जगह-जगह भव्य स्वागत मिला। इसका मूल उद्देश्य हिंदू एकता का संदेश फैलाना है। करीब 20 से 25 हजार भक्त धीरेंद्र शास्त्री के साथ पैदल चल रहे हैं। 16 नवंबर को यह पदयात्रा वृंदावन पहुंचेगी। इसका मकसद हिंदूओं को एकजुट करना है। 

ये भी पढ़ें :  श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में रुकावट, न्यायमूर्ति अवनीश सक्सेना करेंगे अगली सुनवाई

मथुरा: बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की 'हिंदू एकता पदयात्रा' जारी है। पदयात्रा में जोश और उत्साह का कोई ठिकाना नहीं है। गुरूवार को इस पदयात्रा का सातवां दिन था। भारी उत्साह के बीच पदयात्रा भगवान कृष्ण की नगरी मथुरा में दाखिल हुई। जहां इसका भव्य स्वागत किया गया। धीरेंद्र शास्त्री मथुरा बॉर्डर से ही यात्रा को मिले रिस्पांस से खासे उत्साहित दिखे।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment