उर्वशी मिश्रा, रायपुर, 20 फ़रवरी, 2023
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजनांदगांव जिले के बोरतालाब थाना क्षेत्र के समीप नक्सली हमले में दो जवानों की शहादत पर गहरा दुख प्रकट किया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा हैं की “राजनांदगांव जिले के बोरतालाब थाना क्षेत्र के समीप नक्सली हमले में 2 जवानों की शहादत का समाचार दुखद है। हमारे जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी।”
बता दें की राजनांदगांव जिले में नक्सलियों ने फिर से एक बार पुलिस पर हमला किया हैं जिसमे दो जवानों की हत्या कर दी गई। यह घटना राजनांदगांव जिले के बोरतालाव थाने के 1 किलोमीटर की दूरी का है। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों पहले पुलिस ने कई नक्सली को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की थी। इस हमले को नक्सलियों की बौखलाहट बताई जा रही है। शहीद दोनों जवान बोरतलाव थाना में पदस्थ थे। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की हैं। तब नक्सली वापस भाग गए।